3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCP संकट: ना टायर्ड हूं.. ना रिटायर्ड हूं.. मैं तो फायर हूं, नासिक में भतीजे अजित पर बरसे शरद पवार

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: शरद पवार आज शाम नासिक के येवला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी में फूट की वजह बनने वालों पर हमला बोला।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 08, 2023

sharad_pawar_ajit_pawar.jpg

अजित पवार और शरद पवार

NCP Sharad Pawar in Nashik: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद उस पर नियंत्रण के लिए शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच खींचतान तेज हो गई है। हालांकि 82 वर्षीय पवार ने साफ कहा है कि वह ही एनसीपी के अध्यक्ष हैं। दो हिस्सों में बंटी एनसीपी को नई धार देने के लिए शरद पवार सीधे जनता के बीच जा रहे है। अपने राज्यव्यापी दौरे के तहत वह आज नासिक जिले के येवला (Yeola) गए है, जो एनसीपी नेता छगन भुजबल का गढ़ है।

वरिष्ठ नेता शरद पवार आज शाम नासिक के येवला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी में फूट की वजह बनने वालों पर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के बयान को दोहराते हुए कहा, “ना टायर्ड हूं.. ना रिटायर्ड हूं.. मैं तो फायर हूं’। अजित पवार द्वारा उठाए गए उम्र के मुद्दे पर शरद पवार ने यह टिप्पणी की। यह भी पढ़े-शिवसेना के 40 और उद्धव गुट के 14 विधायकों को विधानसभा स्पीकर का नोटिस, अयोग्यता पर जल्द होगा फैसला


उम्र से कुछ नहीं होता- शरद पवार

शरद पवार ने अपने भतीजे व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उम्र संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कई लोगों ने पहले भी कैबिनेट में जोरदार काम किया है। मोरारजी देसाई हमारे साथ बहुत शिद्दत से काम करते थे। तब उनकी उम्र 84 साल थी। वह देश के लिए कितना काम करते हैं, इसकी चर्चा देशभर में होती थी। पवार ने कहा कि उम्र कोई मुद्दा नहीं है।


बीजेपी विपक्ष को कर रही कमजोर

बीजेपी के साथ संबंधों पर बात करते हुए शरद पवार ने कहा, "मैं राजनीति में किसी को दुश्मन नहीं मानता। दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं उन्हें दुश्मन नहीं मानता।" पवार ने कहा, "ऐसा लगता है कि देश में विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए बीजेपी योजना बनाकर काम कर रही है।"


सभी बागी चुनाव हारेंगे- शरद पवार

पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सभी बागियों को एनसीपी से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि पवार ने माना कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बातचीत की गई थी। लेकिन गठबंधन का कोई फैसला नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि ये रूटीन बातचीत थी, जो राजनीति में अलग-अलग पार्टियों के साथ होनी जरूरी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं। पवार ने यह भी कहा कि सभी बागी एनसीपी विधायक चुनाव हार जायेंगे। इस दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने घोषणा की कि वह महाराष्ट्र के बाहर भी रैलियां करेंगे।

छगन भुजबल को दी सेफ सीट

शरद पवार से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत नासिक से ही क्यों की। तो उन्होंने कहा कि आजादी के इतिहास में नासिक सबसे आगे है। कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन भी यहीं हुआ था। इस शहर से कई नेता जन्मे हैं। शरद पवार ने आगे कहा कि 1980 में जब मैंने कांग्रेस छोड़ी तो नासिक जिले ने हमें सीटें जितवाया था। नासिक के नेताओं ने सुझाव दिया था कि छगन भुजबल को येवला से लड़ना चाहिए। हम भुजबल को एक सुरक्षित सीट पर लड़ाना चाहते थे, इसलिए हमने यहां भुजबल को उतारा और सफल हुए।