8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCP के वरिष्ठ नेता ने घर में लगाई फांसी, सुसाइड करता देख परिजनों ने बुलाई पुलिस, फिर…

Suresh Patil Suicide Case : महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है। जहां एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 08, 2025

महाराष्ट्र के सांगली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पूर्व महापौर और वरिष्ठ नेता सुरेश पाटील ने 7 अप्रैल (सोमवार) को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने नेमीनाथनगर स्थित अपने घर में साड़ी की मदद से फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

सुरेश पाटील की आत्महत्या की कोशिश ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। वे लंबे समय से जिले की राजनीति, व्यापार, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। लगभग 30 से 40 वर्षों का उनका राजनीतिक सफर रहा है और एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर नगरसेवक और फिर महापौर तक का सफर उन्होंने तय किया। हालांकि बीते एक वर्ष से उन्होंने राजनीति और सार्वजनिक जीवन से खुद को काफी हद तक दूर कर लिया था।

यह भी पढ़े-मराठी न बोलने पर हिंदी भाषी से मारपीट, राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

सुरेश पाटील एनसीपी शरद पवार गुट की प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के कट्टर समर्थक माने जाते है। फिलहाल वह अजित पवार नीत एनसीपी की प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं।

आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है, जिससे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह घटना सांगली के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी है।

सुरेश पाटील की आत्महत्या न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सामाजिक हलकों में भी चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। अब सभी की नजरें उनके स्वास्थ्य में सुधार और घटना के पीछे की सच्चाई सामने आने पर टिकी हैं।

यह भी पढ़े-एमपी की टीम से हारी महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई में भागवत कथा के बीच धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने खेला मैच

नगर निगम कमिश्नर का मुंबई में हो रहा इलाज

इस बीच, लातूर के नगर निगम कमिश्नर बाबासाहेब मनोहरे को एयर एम्बुलेंस से मुंबई शिफ्ट किया गया है। उन्हें सोमवार को लातूर एयरपोर्ट पर ग्रीन कॉरिडोर जैसी स्थिति में लाया गया और फिर विमान से मुंबई भेजा गया। उनका आगे का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में होगा। उन्होंने अपने घर में शनिवार रात करीब 11:15 बजे खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मारी थी जो आर-पार हो गई। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश क्यों की।

यह भी पढ़े-परिवार के साथ खाना खाया, बातें की और… गोली खोपड़ी के आर-पार! महाराष्ट्र में नगर निगम कमिश्नर ने उठाया खौफनाक कदम