9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार के साथ खाना खाया, बातें की और… गोली खोपड़ी के आर-पार! महाराष्ट्र में नगर निगम कमिश्नर ने उठाया खौफनाक कदम

Latur Municipal Commissioner Suicide : गोली म्यूनिसिपल कमिश्नर के सिर की दाहिनी तरफ से आरपार निकल गई है। उनकी खोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 06, 2025

Maharashtra Police

महाराष्ट्र में कैफे में छापेमारी, 13 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए (File Photo)

महाराष्ट्र का लातूर शहर उस समय हिल गया जब नगर निगम (Latur Municipality) के कमिश्नर बाबासाहेब मनोहरे (Babasaheb Manohare) ने अपने शासकीय आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। यह चौंकाने वाली घटना शनिवार रात करीब 11:15 बजे हुई, जब उन्होंने रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार दी। उन्हें तुरंत लातूर के सह्याद्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर ऑपरेशन के बाद उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

डॉक्टरों के मुताबिक, गोली उनके सिर की दाहिनी तरफ से आरपार निकल गई है। इस गोली ने मनोहरे की खोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उनके मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को भी चोट पहुंची है। टूटी हुई खोपड़ी के कुछ टुकड़े उनके मस्तिष्क में फैल गए हैं। इसी कारण डॉक्टरों को उनकी सर्जरी करनी पड़ी।

यह भी पढ़े-नागपुर में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा, 5000 पुलिसकर्मी तैनात, स्वागत के लिए मुसलमानों ने बनाए 5 मंच

घटना से पहले बाबासाहेब मनोहरे सामान्य थे और उन्होंने अपने परिवार के साथ रात का खाना खाया और बातचीत भी की। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए और थोड़ी ही देर में गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनते ही परिजन तुरंत कमरे की ओर भागे और उन्हें गंभीर हालत में पाया। फिलहाल उनका लातूर के सह्याद्रि अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर लातूर के पुलिस अधीक्षक सोमाय मुंडे और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश क्यों की। क्या कोई मानसिक दबाव था या व्यक्तिगत तनाव, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

बता दें कि बाबासाहेब मनोहरे मराठवाड़ा क्षेत्र के धाराशिव, नांदेड वागला नगर निगम और लातूर में कार्यरत रह चुके हैं। नांदेड में अतिरिक्त आयुक्त और अब लातूर में आयुक्त (Commissioner) के तौर पर उनकी छवि एक ईमानदार और मुखर अधिकारी की रही है। ऐसे में उनके इस चौंकाने वाले कदम ने पूरे प्रशासन और शहर को झकझोर दिया है। लातूर पुलिस आगे की जांच कर रही है।