
Lok Sabha Elections 2024 : केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल (Yavatmal) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि आज दोपहर भाषण देते समय वह अचानक मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में गडकरी बेहोशी की हालत में दिख रहे है और उन्हें सुरक्षाकर्मी व मंच पर मौजूद अन्य लोग मंच से उतारते हुए नजर आ रहे है।
रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपस्ताल ले जाया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम वरिष्ठ नेता का इलाज कर रही है. गडकरी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले गडकरी आज महायुति गठबंधन की प्रत्याशी राजश्री पाटिल (Rajashree Patil) के प्रचार के लिए यवतमाल आये थे। जब वह मंच पर बोल रहे थे तो अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। 66 वर्षीय गडकरी को इलाज के लिए यवतमाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को महाराष्ट्र की नागपुर, रामटेक (अनुसूचित जाति), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (अनुसूचित जनजाति) सीट पर 63.7 फीसदी मतदान हुआ। जिसके बाद सभी दल अब दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार में जुट गए है। दूसरे चरण में यवतमाल-वाशिम समेत आठ सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
Updated on:
24 Apr 2024 06:42 pm
Published on:
24 Apr 2024 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
