
अब राज्य के सभी छात्रों को मिलेगा 'स्टूडेंट गाइड सेट', इन छात्रों को मिलेगी सुविधा ?
मुंबई. दो महीने बाद (फरवरी) में छात्रवृत्ति परीक्षा में बैठने वाले महानगरपालिका स्कूलों के 5वीं और 8वीं में छात्रों के लिए एक 'स्टूडेंट गाइड सेट' खरीदने की योजना अधिकारियों की ओर से बनाई जा रही है। हालांकि संबंधित समिति की मंजूरी और खरीद प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही यह भी संभव है कि जनवरी के दूसरे पखवाड़े छात्रों के हाथों में 'स्टूडेंट गाइड सेट' आने की संभावना है। वहीं अब सवाल यह है कि छात्र इस सेट का उपयोग कब करेंगे? महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित कर रहा है। नगरपालिका स्कूलों में सभी छात्रों को छात्रवृत्ति परीक्षा भी दी की जाती है। छात्रवृत्ति परीक्षा की मेरिट सूची में आने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसमें 2017 में 5वें और 8वें के 99 और 2018 में 209, जबकि 2019 में 239 छात्रों का नाम गुणवत्ता सूची में हैं। दरअसल, नगरपालिका स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र गरीब परिवार से होते हैं, जिसके चलते छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए निजी प्रकाशनों की पुस्तक सेट खरीदने की क्षमता नहीं होती है। इसे ध्यान में रखते हुए नगरपालिका ने परिषद की ओर से जारी 'छात्र गाइड सेट' खरीदने का फैसला किया है।
कुल 8.04 करोड़ रुपए का प्रावधान...
विदित हो कि यह सेट उन छात्रों के लिए महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक स्टोर और वितरण केंद्र से 15 प्रतिशत की छूट पर खरीदा जाएगा, जो वर्ष 2019-20 के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। विद्यालयों में सेटों को ले जाने के लिए परिवहन लागत के तहत 60 हजार रुपए और हमाली के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जबकि सेटों को खरीदने के लिए 6.94 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए पालिका की ओर से कुल 8.04 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
जनवरी के अंत तक सेट मिलने की संभावना...
वहीं नगरपालिका चाहती है कि निविदाओं में छूट के लिए निविदा को शिथिल किया जाए, ताकि इसे शैक्षणिक वर्ष 2019-20 वर्ष और 2020-21 वर्ष के दौरान आवश्यकतानुसार खरीदा जा सके। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गुरुवार 26 दिसंबर को शिक्षा समिति की एक बैठक में प्रशासन की ओर से भेजा जाएगा। समिति की मंजूरी के बाद सेटों की खरीद शुरू होगी, लेकिन जनवरी के अंत तक छात्रों को वास्तविक सेट मिलने की संभावना है।
प्रति छात्र सेट की खरीदारी...
वर्तमान में प्रत्येक स्कूल में एक 'स्टूडेंट गाइड सेट' है। अब प्रति छात्र सेट खरीदा जा रहा है और इसे समिति की मंजूरी के बाद 10-12 दिनों के भीतर छात्रों तक पहुंचाया जाएगा।
- महेश पालकर, शिक्षा अधिकारी, मुंबई नगर निगम
Published on:
26 Dec 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
