
Maha Election: उत्तर मध्य मुंबई से 58 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी जनता
रोहित के. तिवारी
मुंबई. पर्चा वापस लेने की आखिरी दिन समाप्त होने के बाद अब उत्तर मध्य मुंबई की छह विधानसभा सीटों पर कुल 58 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से बांद्रा पूर्व विधानसभा (176) में 13 लोग मैदान में हैं। बांद्रा पाश्चिम (177) विधानसभा से 4 लोग, विलेपार्ले (167) से 6 लोग, चांदीवली (168) विधानसभा से 15 लोग, कुर्ला (174 ) विधानसभा से 6, कलीना (175) विधानसभा से 14 लोग मौजूद हैं। वर्तमान में यहां की 6 सीटों में 2 भाजपा तो 3 शिवसेना और 1 कांग्रेस के पाले में है।
शिवसेना को तृप्ती की बजाय महाडेश्वर पर विश्वास...
विदित हो कि बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट पर शिवसेना विधायक तृप्ती सावंत मौजूदा विधायक हैं और इस बार शिवसेना ने तृप्ती का सीट काटकर विश्वनाथ पांडुरंग महाडेश्वर को टिकट देकर उन पर विश्वास जताया है। वहीं उनके सामने कांग्रेस नेता जीसान बाबा सिद्दीकी को उतारा है। तो मनसे ने अखिल अनिल चित्रे और बहुजन वंचित अघाड़ी से जावेद अहमद विधानसभा चुनाव मैदान में है।
शेलार को फिर मिली उम्मीदवारी...
वहीं बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा के आशीष बाबाजी शेलार मौजूदा विधायक हैं। इस बार भाजपा ने फिर से एक बार आशीष को प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता आसिफ अहमद जकरिया को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी की तरफ से इस्तियाक बसीर जागीरदार को उम्मीदवार बनाकर उन पर भरोसा जताया गया है।
कलीना से फिर से पोतनीस मैदान में...
कलीना विधानसभा सीट पर शिवसेना ने मैजूदा विधायक संजय गोविंद पोतनीस को फिर से उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं कांग्रेस की ओर से जार्ज अब्राहम को उम्मीदवार बनाया गया है। मनसे ने सजंय रामचन्द्र तरडे पर विश्वास जताया है, जबकि कुर्ला विधानसभा सीट पर शिवसेना के मंगेश अनन्त कुंडालकर को फिर से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने मिलिंद भूपल कांबले को उम्मीदवारी दी है। मनसे ने अप्पा साहेब अवचरे को उम्मीदवार बनया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी की ओर से नितिन गंगाराम भोसले को उम्मीदवार बनाया गया है।
खान को लगातार 5वीं बार उम्मीदवारी...
चांदीवली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान को लगातार पांचवी बार कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवारी दी है। वहीं भाजपा से नाराज चल रहे भजपा नेता शुभ्रांशु दीक्षित ने अपने पत्नी ममता शुभ्रांशु दीक्षित को निर्दलीय मैदान में उतारा है। जबकि शिवसेना ने स्थानीय नगरसेवक दिलीप भाऊ साहेब लांडे को मैदान में उतारा है। मनसे ने सुमित पांडुरंग बारासकरको उम्मीदवार बनया है। वहीं दूसरी ओर विले पार्ले विधानसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा पराग अलवानी हैं। इस बार फिर से भाजपा ने पराग को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने जयंती जिवभाई सिरोया को कमान संभालने का मौका दिया है तो मनसे से जुईल ओमकार शेंडे मैदान में है।
Published on:
10 Oct 2019 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
