23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो से लेकर सड़क और हॉस्पिटल तक, मुंबई को कल मिलेगा 38 हजार 800 करोड़ रुपये का तोहफा

PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम लगभग 5 बजे मुंबई के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री शहर वासियों के लिए 38,800 करोड़ रुपये के कई विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 18, 2023

pm_modi_in_maharashtra.jpg

PM मोदी का 1 अगस्त को पुणे दौरा, मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

pm modi Mumbai Visit: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए गुरुवार (19 जनवरी) का दिन बेहद खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम लगभग 5 बजे मुंबई के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री शहर वासियों के लिए 38,800 करोड़ रुपये के कई विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग साढ़े छह बजे मुंबई मेट्रो की दो लाइनों- 2ए और 7 का उद्घाटन भी करेंगे और फिर मेट्रो की सवारी भी करेंगे।

अधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी लगभग 12,600 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 को कल शाम में हरी झंडी दिखाएंगे। दहिसर ई और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किमी लंबी है, जबकि अंधेरी ई- दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किमी लंबी है। प्रधानमंत्री ने 2015 में इन लाइनों की आधारशिला रखी थी। यह भी पढ़े-PM मोदी मुंबई को कल देंगे मेट्रो-2ए और मेट्रो-7 की सौगात; जानें- टिकट की कीमत और अन्य जानकारियां


मोबाइल ऐप करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री मुंबई-1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) की भी शुरुआत करेंगे। यह मोबाइल ऐप यात्रा को सुगम बनाएगा, इसे मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर दिखाया जा सकता है और यह यूपीआई के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान में सहायता करेगा। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) शुरू में मेट्रो कॉरिडोर में इस्तेमाल किया जाएगा और बाद में स्थानीय ट्रेनों व बसों सहित बड़े पैमाने पर सार्वजनिक परिवहन के अन्य वाहनों तक इसका विस्‍तार किया जा सकता है। यात्रियों को अनेक कार्ड या नकदी ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी, एनसीएमसी कार्ड त्वरित, संपर्क रहित, डिजिटल लेनदेन को सक्षम करेगा, जिससे सुगम अनुभव के साथ प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

शहर को गंदे पानी से मिलेगी निजात

अपनी मुंबई यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगभग 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज शोधन संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे। ये सीवेज शोधन संयंत्र मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किए जाएंगे। जिनकी संयुक्त क्षमता लगभग 2,460 एमएलडी होगी।


आपला दवाखाना का शुभारंभ

मुंबई में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी 20वें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन करेंगे। यह अनूठी पहल लोगों को स्वास्थ्य जांच, दवाएं, जांच और निदान जैसी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त प्रदान करेगी।

CSMT का होगा कायाकल्प

वह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखेंगे। टर्मिनस से भीड़ को कम करने, सुविधाओं में वृद्धि करने, बेहतर बहु-मोडल एकीकरण और विश्व प्रसिद्ध प्रतिष्ठित अनुप्रतीकात्‍मक ढांचे के प्राचीन गौरव को संरक्षित एवं बहाल करने के लिए पुनर्विकास योजना बनाई गई है। परियोजना का कार्य 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा।


भांडुप, गोरेगांव को नए अस्पतालों का ‘तोहफा’

प्रधानमंत्री मुंबई में तीन अस्पतालों अर्थात 360-बिस्‍तरों वाले भांडुप मल्टीस्पेशियलिटी म्युनिसिपल अस्पताल, 306 बिस्‍तरों वाले सिद्धार्थ नगर अस्पताल, गोरेगांव (पश्चिम) और 152 बिस्‍तरों वाले ओशिवारा मैटरनिटी होम के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे। इससे शहर के लाखों निवासियों को लाभ होगा और उन्हें उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

मुंबई की सड़के बनेंगी नंबर वन

पीएम मोदी मुंबई की लगभग 400 किलोमीटर सड़कों को पक्‍का करने के लिए सड़क निर्माण परियोजना शुरू करेंगे। यह परियोजना लगभग 6,100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी। मुंबई में लगभग कुल 2050 किलोमीटर सड़कों के विस्‍तार में से 1200 किलोमीटर से अधिक सड़कों को या तो पक्‍का कर दिया गया है या वे पक्‍का किए जाने की प्रक्रिया में हैं। हालांकि, शेष लगभग 850 किलोमीटर लंबाई की शेष सड़को को गड्ढों की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो परिवहन को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं। सड़क को पक्‍का करने की परियोजना का उद्देश्य इस चुनौती को दूर करना है। कंक्रीट की ये सड़कें बेहतर सुरक्षा के साथ-साथ तेज यात्रा सुनिश्चित करेंगी, साथ ही बेहतर जल निकासी सुविधाएं और जन उपयोगी नालियां सड़कों की नियमित खुदाई से बचना सुनिश्चित करेंगी।

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लोन

इसके अलावा, प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत लोन को उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे।