31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे में स्कूल बस और BMW कार के बीच आमने-सामने की टक्कर, 2 बच्चे घायल, ड्राइवर फरार

Pune School Bus BMW Car Accident : पुणे के पिंपरी-चिंचवड में सोमवार को 15 छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस बीएमडब्ल्यू कार से टकरा गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 29, 2024

Pune Poddar school bus accident

Pune Accident : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड शहर में सोमवार को एक स्कूल बस और बीएमडब्ल्यू कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बच्चे घबरा गए और बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पीड़ितों की मदद करने लगे। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो बच्चे घायल हुए है।

यह भी पढ़े-अमेरिकी महिला को जंगल में बांधकर भागा हैवान, कई दिन बाद पता चला, तस्वीरें दिल दहला देंगी

एक अधिकारी ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड में बीआईटी रोड पर पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की बस और बीएमडब्ल्यू कार में भिड़ंत हुई है। हादसा आज दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास हुआ। हादसे के समय बस में 15 छात्र सवार और एक अटेंडेंट सवार थे। गनीमत रही की दुर्घटना में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। जबकि बीएमडब्ल्यू चला रहा आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और लग्जरी कार को कब्जे में ले लिया है।

पिंपरी-चिंचवड के एसीपी सचिन हिरे ने बताया कि सोमवार दोपहर में ऑटो क्लस्टर के सामने बीआईटी रोड पर पोद्दार स्कूल की बस और एक कार में टक्कर हो गई। बस में 15 छात्र और एक परिचारक मौजूद थे। 2 छात्रों को मामूली चोटें आईं और सभी सुरक्षित हैं। कार का ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया, उसे पकड़ने के प्रयास जारी है... घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हादसे का कारण पता चलेगा। सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े-हिट एंड रन: बुझा एक और घर का चिराग, BMW ने था रौंदा, 7 दिन बाद हारा जिंदगी की जंग