
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए मीडिया की कार्यशैली की आलोचना की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 61वें दिन नासिक में दस्तक दे चुकी है। जहां उनका रोड शो भी आयोजित किया गया। कांग्रेस सांसद राहुल नासिक में आयोजित 'किसान महापंचायत' में शामिल हुए। इस दौरान मंच पर एनसीपी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी उपस्थित रहे।
24 घंटे सिर्फ मोदीजी दिखते है, मुद्दे नहीं- राहुल गांधी
नासिक में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आज देश के सबसे बड़े मुद्दे किसान, अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी से जुड़े हुए हैं। लेकिन इन मुद्दों पर मीडिया में कोई बात नहीं होती। इसके बजाय टीवी चैनल पूरे 24 घंटे मोदी जी को दिखाते रहते हैं... वहां केवल मोदी जी, बॉलीवुड स्टार्स, पाकिस्तान की बात होती है। आज मीडिया सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम करता है।“ यह भी पढ़े-‘हर साल 1 लाख रुपये, सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण’, महिलाओं को राहुल गांधी ने दी 5 गारंटी
किसानों को GST मुक्त करने का वादा
मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया है। लेकिन देश के चंद बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किया है। जबकि कांग्रेस सरकार ने किसानों का करीब 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था।“
राहुल गांधी ने आगे कहा, “आज देश के किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है। किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिलता है, फसल का नुकसान होने पर बीमा का पैसा नहीं मिलता है और उनपर जीएसटी का बोझ भी डाल दिया गया है। किसानों पर अलग-अलग तरीके के टैक्स लग रहे हैं। कांग्रेस इस जीएसटी को स्टडी करेगी और एक टैक्स का प्रावधान करेगी। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि किसान जीएसटी में ना रहें।“
किसानों को सुनने वाली सरकार बनेगी- राहुल
बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, “जब तक कोई व्यक्ति किसान के दुख को नहीं समझता, उसकी मेहनत की इज्जत नहीं करता.. तब तक वह किसान की मदद नहीं कर सकता है। किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। दिल्ली में किसानों की आवाज सुनने वाली सरकार होगी।“
Published on:
14 Mar 2024 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
