
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को अपने बागी विधायकों से एक बार फिर भावुक अपील की है। उद्धव ने गुवाहाटी में डेरा डाले हुए एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले बागी विधायकों के खेमे से मुंबई लौटने और उनसे बात करने का आग्रह किया।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा "अभी बहुत देर नहीं हुई है। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप वापस आएं और मेरे साथ बैठें और शिवसैनिकों और जनता के बीच आपके कदम से निर्मित भ्रम को दूर करें।“ उन्होंने पार्टी विधायकों से चर्चा करने की अपील की और कहा कि आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं, कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया और अपनी भावनाएं बताई। यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: फडणवीस सीएम, शिंदे होंगे डिप्टी सीएम, ये 6 बागी भी बनेंगे कैबिनेट मंत्री! बीजेपी ने बनाया सरकार बनाने का यह फॉर्मूला?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा “पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। शिवसेना परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे।”
उद्धव ठाकरे की इस अपील के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा “उनका (एकनाथ शिंदे) प्रस्ताव जो भी हो। आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है। जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, अगर वो आकर उद्धव जी से बात कर सकें तो समाधान निकल सकता है। बात होना जरूरी है।“
उद्धव ठाकरे का बयान तब आया जब शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुवाहाटी में उनके साथ 50 विधायक है, वे सभी अपनी मर्जी से और हिंदुत्व के लिए उनके साथ आए हैं। इस दौरान शिंदे ने कहा कि वह सभी विधायकों के साथ जल्द ही मुंबई लौट आएंगे। शिंदे ने कहा, "जल्द ही मुंबई लौटूंगा। 50 विधायक गुवाहाटी में मेरे साथ हैं, वे अपनी मर्जी से और हिंदुत्व के लिए आए हैं। मेरे समूह के उन विधायकों के नाम बताएं जो आपके संपर्क में हैं।"
Published on:
28 Jun 2022 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
