
आडवाणी को लेकर संजय राउत ने कही बड़ी बात
Sanjay Raut: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की गई है। आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर तमाम दलों के नेताओं के रिएक्शन आ रहे है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी को आगे बढ़ाने में आडवाणी की बड़ी भूमिका रही है, उनमें प्रधानमंत्री बनने की योग्यता थी, फिर भी दरकिनार कर दिया गया। बीजेपी को आडवाणी को राष्ट्रपति बनाना चाहिए था।
96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी को अब भारत रत्न देने पर संजय राउत ने बीजेपी की आलोचना की है। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी का योगदान बहुत बड़ा है। यदि आडवाणी ने राम रथयात्रा न निकाली होती तो आज बीजेपी कहीं नजर नहीं आती। आडवाणी ने वाजपेयी का साथ दिया। प्रधानमंत्री पद के योग्य होने के बाद भी उन्हें दूर रखा गया, उनका पीएम पद पर अधिकार था। आडवाणी को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए था। यह भी पढ़े-छगन भुजबल के बगावती तेवर! मराठा आरक्षण के विरोध में छोड़ा मंत्री पद, फडणवीस ने कही बड़ी बात
'बीजेपी भी उन्हें भूली'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, बीजेपी ने उन्हें इतना अलग-थलग रखा गया कि आडवाणी को भूल गए। आज उनकी उम्र का 97वां साल चल रहा हैं। हमेशा कहा जाता है कि उन्हें राष्ट्रपति पद का सम्मान मिलना चाहिए। अब भारत रत्न दिया गया तो हमें खुशी है, हम इसका स्वागत करते हैं।'
'PM नहीं बनाया तो राष्ट्रपति बनाना चाहिए था'
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का जिनका अधिकार और हक था उन्हें तो ऐसी जगह कर दिया गया जहां सब उन्हें भूल गए, बीजेपी भी उन्हें भूल गई... जब मौका आया तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया और अब उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, वे इसके हकदार हैं, उनका देश के विकास में योगदान रहा है... वे (बीजेपी) लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाकर उनका सम्मान कर सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया..."
शिवसेना ने काया कहा?
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) नेता दीपक केसरकर ने कहा, "हम लोग बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं... उन्होंने मंदिर के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी थी, मंदिर मात्र एक प्रतीक था, उन्होंने भारत की परंपरा को कायम रखने के लिए पूरे भारत में एक अभियान चलाया। देश के गृहमंत्री के नाते उन्होंने बेहतरीन काम किया है... जब ऐसे महान व्यक्तित्व का सम्मान होता है तो बहुत अच्छा लगता है..."
Published on:
04 Feb 2024 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
