1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फैजान खान गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Shah Rukh Khan Death Threat : मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 12, 2024

Shah Rukh Kha

Shah Rukh Khan Death Threat Case : मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से संदिग्ध फैजान खान को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

पिछले हफ्ते सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। छत्तीसगढ़ के रायपुर से संदिग्ध ने फोन पर खान को धमकी दी है। फैजान खान (Faizan Khan) नाम के शख्स मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी भरा फोन आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खान से फिरौती मांगी थी। इस संबंध में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े-मंदिर में माफी मांगो या 5 करोड़ दो, नहीं तो… सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी!

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बीएनएस की धारा 308(4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि रायपुर में रहने वाले आरोपी फैजान खान के नंबर से यह कॉल किया गया था। आरोपी ने अभिनेता से फिरौती की मांग की थी। मुंबई पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रायपुर गई है।

कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अली को गिरफ्तार किया गया था।