
आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
World Economic Forum 2023 in Davos: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 53वीं बैठक स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) के दावोस (Davos) में संपन्न हो चुकी है। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई में मंत्रियों व अधिकारियों का समूह भी शामिल हुआ, जो आज मुंबई लौट आया है। दो दिवसीय डब्ल्यूईएफ (World Economic Forum) कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र को 1.37 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले है ही. जिससे राज्य में बड़ी संख्या में युवाओं के लिए प्रत्यक्ष रोजगार निर्माण (Maharashtra Employment) होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) की उपस्थिति में दावोस में 1.37 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। सीएम शिंदे ने मंगलवार को मुंबई लौटने पर इसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने दावा किया कि इस निवेश से राज्य में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यह भी पढ़े-मेट्रो से लेकर सड़क और हॉस्पिटल तक, मुंबई को कल मिलेगा 38 हजार 800 करोड़ रुपये का तोहफा
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एमओयू उच्च प्रौद्योगिकी वाली इंफ्रास्ट्रक्चर, अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, इस्पात निर्माण और कृषि खाद्यान प्रोसेसिंग के क्षेत्रों में किए गए हैं। उन्होंने सभी निवेशकों से ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ में निवेश करने की अपील की है।
उन्होंने बताया, ‘‘कुल 1.37 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह संतोषजनक और बड़ी उपलब्धि है। हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है। एकल खिड़की भुगतान, पूंजी सब्सिडी, जीएसटी सब्सिडी से राज्य में भारी निवेश आएगा।’’
मुख्यमंत्रीने कहा कि उच्च प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 54,276 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं। इससे 4,300 लोगों को रोजगार मिलेगा। सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में 32,414 करोड़ रुपये के समझौते हुए हैं, जिनसे 8,700 लोगों को नौकरी मिलेगी, वहीं नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों में 46,000 करोड़ रुपये के समझौते हुए हैं, जिनसे 4,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा इस्पात निर्माण क्षेत्र में 2,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 3,000 लोगों को नौकरी मिलेगी और 1,900 करोड़ रुपये का समझौता कृषि एवं खाद्य प्रोसेसिंग क्षेत्र में हुआ है, जिससे 600 लोगों को रोजगार मिलेगी।
सीएम शिंदे ने आगामी दो दिनों में और एमओयू पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि एमओयू के तहत परियोजनाओं के लिए भूमि को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Published on:
18 Jan 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
