9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के इस फायर ब्रांड विधायक के सगे भाई को थाने में पुलिसवालों ने पीटा- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर की खतैली पुलिस पर लगा भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई को पीटने का आरोप

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar news

भाजपा के इस फायर ब्रांड विधायक के सगे भाई को थाने में पुलिसवालों ने पीटा- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना खतौली कोतवाली में गुरुवार की शाम को उस समय हंगामा हो गया, जब मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक और भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम की थाना प्रभारी ने पिटाई कर दी। दरअसल, एक मामले में भाजपा विधायक संगीत सोम के सगे भाई गगन सोम गुरुवार शाम को थाने पहुंचे था। वहां किसी बात को लेकर थाना प्रभारी व गगन सोम की कहासुनी हो गई। इसके बाद थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ने विधायक के भाई की पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो थाना प्रभारी के बाद सिपाहियों ने भी विधायक के भाई के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें:मोदी आैर योगी पर प्रवीण तोगड़िया ने उठाए सवाल, कहा- ये कैसी हिन्दुआें की सरकारें...

थाने पर लगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा

इसके बाद थाने में हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं का थाने में जमावड़ा लगना शुरू हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पहले सीओ खतौली थाने में पहुंचे। इसी बीच विधायक संगीत सोम के दूसरे भाई सागर सोम भी खतौली कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अब थानों में आम जनमानस का आना भी मुश्किल हो गया है। थानों में अब दलालों का बोलबाला है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बसपा सुप्रीमो मायवती का महागठबंधन को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

संगीत सोम से मिलने पहुंचे एसएसपी

मामला बढ़ता देख एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी आनन-फानन में खतौली कोतवाली पहुंच गए। वहां का माहाैल देख और कुछ देर कोतवाली में रुककर एयएयपर सुधीर कुमार सिंह को विधायक संगीत सोम से मिलने सरधना जाना पड़ा। वहीं घटना के बारे में अधिकारियों से बता करने की कोशिश की गई तो उन्‍होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:घर लौट रहे इस भाजपा नेता का हुआ अपहरण होने से मचा हड़कंप, पत्नी ने सपा नेता पर लगाया आरोप

विधायक के भाई ने कहा- दलाली का बना रखा है अड्डा

उधर, विधायक संगीत सोम के भाई सागर सोम का कहना है क‍ि खतौली में छोटे भाई गौरव के पड़ोस में किसी का झगड़ा हुआ था। उसके फाेन आने पर गौरव थाने आया था। यहां थाने में उसके साथ हाथापाई की गई। इन लोगों ने इसे दलाली का अड्डा बना रख है। यह विधायक की भाई का मामला नहीं है। अगर कोई और होता तो उसे भी आना पड़ता। जब उनसे पूछा गया कि विधायक के भाई के साथ जब ऐसा हुआ तो आम लोगों के साथ क्‍या होता होगा। इस पर उन्‍होंने कहा कि यहां आम आदमी कहां आता होगा। यहां तो दलाल अाते होंगे।

यह भी पढ़ें: Mission 2019: भाजपा इस वर्ग को आरक्षण देने के लिए खेलने जा रही यह दाव, जानिए क्यों बन रही मजबूरी!


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग