3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड़ चाकू, शक्कर और चीनी हुआ बड़ा बदलाव, जानिये आज के भाव

Highlights- Muzaffarnagar Jaggery Market में गुड़ व शक्कर के भाव - चीनी मिलों के Sugar Price में बड़ा उलटफेर - मंडी में नए गुड़ की आवक करीब 3000 मन ( प्रति मन 40 किलो )

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar_1.jpg

मुज़फ्फरनगर. शुगर बाउल यानी मुजफ्फरनगर में बनने वाले गुड़, शक्कर और चीनी की डिमांड बढ़ गई है। सर्दियों के मौसम में मुजफ्फरनगर के गुड़ देशभर में काफी पसंद किया जाताा है। मुजफ्फरनगर में गुड़ मंडी ( Muzaffarnagar Jaggery Market) सोमवार को भी गुड़ चाकू, शक्कर और चीनी के भावों में फिर गिरावट देखी गई है। शनिवार को यहां गुड़ चाकू के दाम (Jaggery Price) 1030 से 1121 रुपए प्रति मन (40 किलोग्राम) थे, वहीं सोमवार को 1015 से 1105 रहे। वहीं, क्षेत्र की अलग-अलग चीनी मिलों में चीनी के भाव (Sugar Price) शनिवार के मुकाबले सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। 25 जनवरी को मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में नए गुड़ की आवक करीब 3000 मन ही रही। बता दें कि रविवार को मंडी बंद रहती है।

यह भी पढ़ें- गुड़ चाकू, शक्कर और चीनी हुए बेहद सस्ते, जानिये आज के भाव

मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में सोमवार के भाव

गुड़ चाकू - 1015 - 1105

गुड़ लड्डू- 1020 - 1101

गुड़ खुरपा- 950 - 1007

शक्कर मसाला- 1040 - 1080

रस्कट ढेया- 900 - 950

ढेया- 1000 - 1035

( नोट: गुड़ शक्कर के ये भाव प्रति 40 किलोग्राम (प्रति मन) के हिसाब से हैं। )

विभिन्न चीनी मिलों में 25 जनवरी को चीनी के भाव

खतौली -3170

मंसूरपुर - 3258

बुढाना - 3130

थानाभवन (शामली)- 3115

शामली - 3100

टिकोला - 3110

रोहाना - 3100

तितावी - 3200

मोरना - 3100

खाइखेड़ी - 3210

सकौती (मेरठ)- 3100

लिबरहेड़ी (उत्तराखंड)- 3185

मवाना - 3116

( नोट: चीनी के भाव प्रति कुंतल में)

यह भी पढ़ें- गुड़ चाकू, शक्कर और चीनी के दामों में बड़ी गिरावट, जानिये आज के भाव