
Muzaffarnagar : दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों ने गंगाजल से आचमन कर अपनाया हिंदू धर्म।
मुजफ्फरनगर में फिर दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई है। बघरा स्थित स्वामी यशवीर आश्रम परिषद के महंत स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज ने हवन पूजन और विधि विधान के साथ इन दो मुस्लिम परिवारों के आठ सदस्यों को गंगाजल से आचमन कराते हुए शुद्धिकरण और मंत्र उच्चारण के साथ हिंदू धर्म ग्रहण कराया है। मेरठ के रहने वाले दो मुस्लिम परिवारों को आश्रम में बुलाकर हिंदू धर्म में वापसी कराई गई है। इन आठ लोगों के धर्म परिवर्तन के बाद शाइस्ता अब राधा, रशीदा गीता, बरखा वर्षा, अकबर कृष, इकरा शीतल, गुल्लू रितिक, एहसान सचिन और हारून अब अरुण बन गया है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद जैसे ही स्वामी यशवीर महाराज को पता चला कि दबाव में आकर या फिर लालच के कारण गरीब हिंदू परिवार मुस्लिम धर्म ग्रहण कर रहे हैं, तभी से उन्होंने ठान लिया कि वह किसी न किसी तरह इन परिवारों की मूल धर्म में वापसी कर आएंगे। इसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने इन परिवारों से संपर्क करना शुरू किया और सैकड़ों ऐसे लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराई, जिनके या तो पूर्वज या माता-पिता किसी कारण से हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म अपना चुके थे।
मेरठ के रहने वाले हैं दोनों परिवार
बता दें कि मेरठ के रहने वाले दो मुस्लिम परिवारों से स्वामी यशवीर महाराज का संपर्क हुआ, जिसके चलते स्वामी अश्विन महाराज ने इन परिवारों को मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के बघरा बकरा स्थित अपने आश्रम में बुलाकर विधि विधान के साथ हवन पूजन किया और इन परिवारों का गंगाजल से आचमन करा कर मंत्र उच्चारण के साथ हिंदू धर्म में वापसी कराई।
हिंंदू धर्म में वापसी पर जताई खुशी
हवन पूजन के बाद हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवारों के सदस्यों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने स्वामी यशवीर महाराज को धन्यवाद देते हुए कहा कि महाराज ने उन्हें अपने मूल धर्म में वापसी कराई है, इसलिए वे उनका धन्यवाद करते हैं। इन आठ लोगों के धर्म परिवर्तन के बाद शाइस्ता राधा, रशीदा गीता, बरखा वर्षा, अकबर कृष, इकरा शीतल, गुल्लू रितिक, एहसान सचिन और हारून अब अरुण बन गया है।
Published on:
27 Apr 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
