2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस हुई नाकाम तो व्यापारी ने 75 लाख की चोरी करने वाले पर रखा ढाई लाख का ईनाम

मुजफ्फरनगर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार भगत सिंह रोड स्थित प्रसिद्ध रामकुमार ज्वेलर्स के शोरूम से 75 लाख के सोने की चेन से भरा डिब्बा चुराने वाले चोर का पुलिस को अभी तक सुराग नहीं मिला है। अब पीड़ित व्यापारी ने इस चोर पर ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar.jpg

मुजफ्फरनगर. पिछले दिनों थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार भगत सिंह रोड स्थित प्रसिद्ध रामकुमार ज्वेलर्स के शोरूम से 75 लाख के सोने की चेन से भरा डिब्बा चुराने वाले चोर का पुलिस को अभी तक सुराग नहीं मिला है। अब पीड़ित व्यापारी ने इस चोर पर ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। शोरूम मालिकों ने पत्रकारवार्ता करते हुए चोर की पहचान और सूचना देने वाले को ढाई लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड स्थित रामकुमार ज्वेलर्स से भैया दूज के दिन 6 नवंबर को सोने की 45 चेन से भरा डिब्बा चोरी कर लिया गया था। इसकी जानकारी सर्राफ को रात में उस समय हुई, जब उसने शोरूम के स्टाॅक का मिलान किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो उसमें सिर पर नीली कैप और नीली टी-शर्ट व मास्क लगाए ग्राहक बना एक व्यक्ति सोने की चेन से भरा डिब्बा चुराता साफ दिखाई दिया। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन चोरी की घटना के एक सप्ताह गुजरने के बावजूद पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी ने किया हमला तो प्रेमिका ने थाने में घुसकर बचाई जान, बोली- साहब... दोस्त संग भी करवाया गंदा काम

चोर पर ढाई लाख रुपये का ईनाम

अब रामकुमार ज्वेलर्स शोरूम मालिक संजय गोयल व उनके भाई पराग गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस कर चोर पर ढाई लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। संजय गोयल ने कहा कि चोर के बारे में जानकारी देने तथा उसे पकड़वाने वाले को ढाई लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि सीसीटीवी फुटेज में सोने की चेन से भरा डिब्बा चुराता चोर कहीं दिखे तो उसके बारे में उन्हें जरूर सूचित करें। उन्होंने तीन मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा है कि यदि चोर की कोई जानकारी मिलती है तो इनमें से किसी भी फोन नंबर क्रमश: 9837066481, 9837045660, 9219616420 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा यदि कोई चाहे तो शोरूम पर आकर भी संबंधित की सूचना दे सकता है।

एसएसपी ने लगाई कई टीम

पीड़ित सर्राफा व्यापारी द्वारा इनाम की घोषणा के बाद एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव भी रामकुमार ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे और दुकान में लगे सो से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच करने में जुट गए। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है की जल्दी ही पुलिस चोर तक पहुंच जाएगी। चोर की गिरफ़्तारी के लिए शहर कोतवाली पुलिस, सिविल लाइन पुलिस, नई मंडी पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच के साथ साथ सर्विलांस एक्सपर्ट इस घटना पर लगातार काम कर रहे हैं। जल्दी ही शातिर चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा मेला: डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर रखी जाएगी निगाह, पहली बार लगेगी ऐसे हाजिरी