
किसानों ने बढ़ाई योगी-मोदी की मुश्किल, महापंचायत में किया यह मांग पूरी नहीं होने पर 2019 के चुनाव के बहिष्कार का ऐलान
मुफ्फरनगर. पुरकाजी के खादर क्षेत्र में हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर एक बार फिर किसान लामबंद हो गए हैं। इसको लेकर गांव शेरपुर में किसानों की एक एक महापंचायत बुलाई गई। महापंचायत में भाजपा सरकार और प्रशासन के प्रति किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिला। इस मौके पर क्षेत्र के किसानों ने खादर क्षेत्र में नदी पर बांध और गांव रामपुरी-रतनपुरी के बीच पुल का निर्माण की मांग की। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग 2019 के चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे।
दरअसल, मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र का है। जहां पुरकाजी कस्बे से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर खादर क्षेत्र शुरू हो जाता है। इस खादर में कई वर्षों से लगातार बारिश होने से किसानों की हजारों बीघा जमीन पर लगी फसल जलमग्न हो जाती है। इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान प्रतिवर्ष उठाना पड़ता है। खादर में बाढ़ का पानी ग्रामीणों के घरों के अंदर घुस जाता है, जिससे जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। और यहां के लोगों अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों का रुख करना पड़ता है। इतना ही नहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनने से आवागमन भी बंद हो जाता है।
खादर के ग्रामीणों का अरोप है कि बाढ़ के पानी से निपटने के लिए कई बार शिकायतें की, मगर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर खादर के ग्रामीणों ने गांव शेरपुर के इंटर काॅलेज के मैदान में महापंचायत की, जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने मांग रखी कि सोलानी नदी पर बांध का कार्य शुरू कराया जाए और रामनगर व रतनपुरी के बीच पुल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले बांध व पुल नहीं बनाया गया तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
Published on:
19 Jun 2018 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
