
मुजफ्फरनगर। घर से लाखों रुपये लेकर गाड़ी खरीदने निकले भाजपा नेता के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। उनका कुछ पता न लगने पर जिले की पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है। पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। वहीं भाजपा नेता का पता बताने वाले को इनामी देने की घोषणा भी की गई है। उनके कई फोटों से लेकर सूचना देने वालों के लिए इनाम देने का ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है।
बुधवार दोपहर घर से निकले थे रुपये लेकर
जानकारी के अनुसार, जिले में नरेश पांचाल भाजपा के ओबीसी मोर्चा के खतौली के पूर्व नगराध्यक्ष हैं। वह जमुना विहार में रहते हैं। वह बुधवार दोपहर को अपने घर से साढ़े सात लाख रुपये लेकर निकले थे। बताया जा रहा है कि वह मेरठ के मोदीपुरम स्थित एक शोरूम से कार खरीदने गए थे। वह घर से बस से निकले और मोदीपुरम पहुंच मिलांज मॉल के पास पहुंचे। यहां तक उनके परिवार के सदस्यों से पांचाल की बात हुई थी। लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया।
पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को सौंपी जिम्मेदारी, परिवार ने की इनाम की पेशकश
वहीं दो दिन बाद भी भाजपा नेता का कुछ पता न लग पाने पर पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी इसमें लगाया गया है। वहीं परिवार भी सोशल मीडिया समेत अन्य तरीकों से भाजपा नेता पांचाल का पता लगाने में जुटे है। परिवार ने पांचाल की जानकारी उनके बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की। साथ ही सूचना देने के नंबर भी जारी किये है। जो व्हाट्सऐप से लेकर फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट्स पर शेयर किये गये है।
Published on:
23 Aug 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
