26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के इस मंत्री ने गुस्से में RTO को किया फोन, बोले- पैसे की इतनी भूख है तो मैं भिजवा दूं

खास बातें- - नए वाहनों के परमिट के नाम अवैध वसूली को लेकर आरटीओ पर भड़के केंद्रीय मंत्री- वाहन परमिट प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद लिए जा रहे थे 25 हजार- कहा- तुम्हारी भूख इतनी ज्यादा है तो जल्दी ही तुम जेल जाओगे

2 min read
Google source verification
pm-modi.jpg

मुजफ्फरनगर. सरकार की लाख कोशिश के बावजूद प्रदेश में घूसखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दरअसल, स्कूल प्रबंधकों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आरटीओ की शिकायत करते हुए बताया था कि परमिट की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, लेकिन आरटीओ में बगैर घूसखोरी के कोई परमिट जारी नहीं किया जाता है। नए वाहन का परमिट बनाने के नाम पर सहारनपुर आरटीओ 25 हजार रुपये वसूलते हैं। यह सुनते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भड़क उठे। उन्होंने तुरंत आरटीओ को फोन लगाते हुए कहा कि पैसों की इतनी भूख है तो मैं पैसे भिजवा दूं।

बता दें कि सरकार ने वाहन परमिट प्रक्रिया को ऑनलाइन कर रखा है, लेकिन इसके बावजूद आरटीओ ऑफिस वाहन परमिट बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा है। इसकी शिकायत जब स्कूल संचालकों ने केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान से की तो वह भी हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत आरटीओ सहारनपुर कपिल कुमार को फोन लगा दिया। उन्होंने पूछ कि आपके ऑफिस में स्कूली वाहनों के परमिट के नाम 25 हजार रुपये क्यों लिए जा रहे हैं। इस पर आरटीओ ने सफाई देते हुए कहा कि पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है।

यह भी पढ़ें- युवक ने अपनी पत्नी से की ऐसी मांग कि उसने कर दिया मना, गुस्से में दे दिया तीन तलाक

बालियान ने पूछा कि क्या एक भी परमिट इस व्यवस्था के बाद बगैर 25 हजार लिए जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के संचालक मेरे सामने बैठे हैं, जिन लोगों से 25 हजार रुपये लिए गए हैं। वहीं जिसने रुपये नहीं दिए उसका परमिट जारी नहीं हुआ है। तुम्हारी भूख इतनी ज्यादा है तो जल्दी ही तुम जेल जाओगे। इस दौरान आरटीओ ने केंद्रीय मंत्री का मामले से ध्यान हटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन संजीव बालियान ने साफ कह दिया कि अब किसी भी सूरत में परमिट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। अब सप्ताह में एक दिन मुजफ्फरनगर में बैठकर ही परमिट बनाएं।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की ये महिला दूसरी बार पहुंची KBC, आज अमिताभ बच्चन के सवालों का देंगी जवाब