
counterfeit medicines
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर सोमवार देर रात एसटीएफ की कानपुर यूनिट और मुज़फ्फरनगर की औषधि विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली दवाइयां ( counterfeit medicines ) और दवाइयां बनाने की मशीन के साथ-साथ दवाइयों से संबंधित कच्चा माल भी बरामद किया है। इस दौरान टीम ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति पहले भी नकली दवाइयों के कारोबार के चलते जेल जा चुका है। जनपद में औषधि विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें भारी मात्रा में नकली दवाइयां पकड़ी गई हैं।
मुजफ्फरनगर में सोमवार की देर रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ कानपुर की टीम जनपद में पहुंची जहां उन्होंने मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद और स्थानीय पुलिस फोर्स को साथ लेकर आना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर में पहुंची जिसमें सहारनपुर गाजियाबाद और बुलंदशहर के भी ड्रग्स विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली में अवैध दवाइयां और दवाइयां बनाने की बड़ी-बड़ी मशीनें वह कच्चा मैट्रियल बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये का बताई जा रही है। टीम ने मौके से अवैध दवाइयों के धंधे में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी बलराज पुत्र जनार्दन मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है। दूसरा अभियुक्त मुरसलीन पुत्र शफीक भी मुजफ्फरनगर का ही रहने लाला है। जबकि तीसरा आरोपी आरोपी सहदेव पुत्र कूड़ा राम बिलासपुर का रहने वाला है। आरोपी बलराज पहले भी जेल जा चुका है अवैध दवाइयों के बनाने में यह गिरोह पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद , सहारनपुर , आगरा आदि में सप्लाई करते थे। लगभग एक महीने के अंतराल में औषधि विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद, बुलंदशहर ड्रग इंस्पेक्टर दीपा लाल, गाजियाबाद ड्रग इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार की टीम को एसटीएफ के इनपुट पर ये सफलता मिली है वहीं एसटीएफ ने कानपुर लखनऊ अलीगढ़ बागपत में कार्यवाही के बाद मुजफ्फरनगर में दवा माफियाओं पर ड्र्ग्स विभाग के साथ मिलकर ये बड़ी कार्यवाही की है।
Published on:
29 Jun 2021 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
