
अब इस जैन मुनि के खिलाफ चौराहों पर लगे ऐसे पोस्टर, लोगों से की घर में न घुसने देने की अपील, देखें वीडियो-
मुजफ्फरनगर. युवती के कथित अपहरण मामले में फंसे जैन मुनि नयन सागर महाराज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों जैन मुनि व एक युवती के वीडियो वायरल होने के बाद जैन मुनि नयन सागर महाराज की बहुत फजीहत हुई थी। अब एक बार फिर जैन मुनि महाराज के खिलाफ जैन समाज के लोगो ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय जैन धर्म बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है, जो जिले के सभी चौराहों पर लगाया गया है। इस पोस्टर में नयन सागर महाराज को जैन मुनि नहीं होने की अपील करते हुए अपने घर में नहीं घुसने देने की अपील की गई है। वहीं जैन मुनि पर तंत्र-मंत्र के जरिये रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पोस्टर जारी किया गया है। साथ ही अखिल भारतीय जैन धर्म बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक पंकज जैन ने नयन सागर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये है पूरा मामला
बता दें कि 2 अगस्त 2018 को खतौली कस्बा निवासी सुनील जैन ने नयन सागर महाराज व युवती का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मां ने अपनी 26 वर्षीय बेटी के अपहरण का आरोप नयन सागर महाराज पर लगाते हुए हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद गायब युवती पुलिस के समक्ष पेश हुई थी। पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराए थे। उसके बाद भी युवती अपने माता-पिता के पास नहीं पहुंची। अचानक गायब हुई युवती ने मीडिया के सामने आकर नयन सागर महाराज को बेकसूर बताते हुए अपने मां-बाप से जान का खतरा जताया था।
अब एक बार फिर इस मामले को अखिल भारतीय जैन धर्म बचाओ संघर्ष समिति ने एक प्रेसवार्ता की, जिसमें गायब युवती के मां-बाप भी शामिल हुए और जैन मुनि नयन सागर महाराज पर अपनी बेटी को गायब करने का संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं गायब युवती की मां ने मीडिया के सामने रो रो कर अपनी बेटी की बरामदगी की मांग की। अब जैन धर्म बचाओ संघर्ष समिति की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है।
Published on:
25 Nov 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
