
मुजफ्फरनगर. क्रांति शिवसेना आये दिन नए-नए कारनामे कर रही है। पिछले दिनों वेलेंटाइन-डे मनाने वालों को लठ पूजन करते हुए चेतावनी देने के बाद अब क्रांति शिवसेना ने एक और फरमान जारी करते हुए जिले के रेस्टोरेंट मालिकों को चेतावनी भरा पत्र जारी किया है, जिसमे वेलेंटाइन-डे वाले दिन किसी भी कपल को अपने यहां रूम में नहीं देने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कहा है कि अगर कोई भी कपल आपत्तिजनक हरकत करता मिला तो उनकी लठ से खातिरदारी (पिटाई) की जाएगी।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में प्रकाश चौक स्थित क्रांति शिवसेना के कार्यालय पर 10 फरवरी को वेलेंटाइन-डे के विरोध में लठ पूजन किया था। इसके बाद अब क्रांति शिवसेना के महानगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता जिले के होटल व रेस्ट्रोरेंटों में घूम-घूमकर पत्र दे रहे हैं, जिसमें होटल संचालकों को भी चेतावनी दी गई है कि कोई भी 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे वाले दिन अपने रेस्ट्रोरेंट में किसी भी कपल को न बैठाए और न ही कोई रूम दे। अगर किसी ने अपने यहां कपल को बैठाया या कोई भी कपल आपत्तिजनक स्थिति या हरकत करता मिला तो उसकी लठ से क्लास ली जाएगी।
क्रांति शिवसेना के महानगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया कि हम एक पत्र दे रहे हैं, उसे चाहे निवेदन समझो या चेतावनी। हमने कहा है कि कोई भी अपने यहां 14 फरवरी को किसी भी कपल को बैठाने से परहेज करे। अगर कोई कपल गलत हरकत करता दिखाई दिया तो जिस लठ का पूजन किया गया था उसी लठ से पिटाई की जाएगी।
Published on:
13 Feb 2020 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
