'पत्नी न्यूड होकर दूसरे मर्दों को वीडियो कॉल करती है, मेरी करती है पिटाई' युवक ने DM से मांगी इच्छामृत्यु
मुजफ्फरनगरPublished: Mar 18, 2023 02:56:58 pm
मुजफ्फरनगर के रहने वाले इस युवक का कहना है कि पत्नी जिस हालत में दूसरे मर्दों से बात करती है, वो उससे सहन नहीं हो रहा है।


कूूकड़ा का रहने वाला लाल बहादुर, जिसने पत्नी पर आरोप लगाए हैं
मेरी पत्नी के कई मर्दों से संबंध हैं, वो इन लोगों से वीडियो कॉल पर बात करती है। मैं विरोध करता हूं तो इनके साथ मिलकर मेरी पिटाई करती है। ये आरोप मुजफ्फरनगर के रहने वाले लाल बहादुर ने अपनी पत्नी पर लगाए हैं। लाल ने ये सब कहते हुए डीएम से इच्छामृत्यु मांगी है।