scriptMan Alleged Tortured by Wife And her Friends | 'पत्नी न्यूड होकर दूसरे मर्दों को वीडियो कॉल करती है, मेरी करती है पिटाई' युवक ने DM से मांगी इच्छामृत्यु | Patrika News

'पत्नी न्यूड होकर दूसरे मर्दों को वीडियो कॉल करती है, मेरी करती है पिटाई' युवक ने DM से मांगी इच्छामृत्यु

locationमुजफ्फरनगरPublished: Mar 18, 2023 02:56:58 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

मुजफ्फरनगर के रहने वाले इस युवक का कहना है कि पत्नी जिस हालत में दूसरे मर्दों से बात करती है, वो उससे सहन नहीं हो रहा है।

Muzaffarnagar News
कूूकड़ा का रहने वाला लाल बहादुर, जिसने पत्नी पर आरोप लगाए हैं
मेरी पत्नी के कई मर्दों से संबंध हैं, वो इन लोगों से वीडियो कॉल पर बात करती है। मैं विरोध करता हूं तो इनके साथ मिलकर मेरी पिटाई करती है। ये आरोप मुजफ्फरनगर के रहने वाले लाल बहादुर ने अपनी पत्नी पर लगाए हैं। लाल ने ये सब कहते हुए डीएम से इच्छामृत्यु मांगी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.