
सिनौली के बाद अब इस गांव में खुदाई के दौरान मिली ये चीजें, देखकर लोग रह गए दंग
शामली। पश्चिमी यूपी के बागपत जनपद के सिनौली गांव में कुछ दिन पूर्व ऐतिहासिक तत्व मिले थे, जिससे बागपत का सिनौली गांव देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ था। खुदाई के दौरान सिनौली गांव में एक खेत से महाभारत कालीन रथ व तलवारें मिली थीं। जिसके बाद सोमवार को जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भिक्का माज़रा में भी भट्टे की ईंट पथाई के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान सैकड़ों हड्डियां व मटके मिले हैं। जिनके अंदर से मानव हड्डियां मिली हैं।
खुदाई के दौरान 30 फुट गहरे गड्ढों में मिली हड्डियां व मटके क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि खुदाई में मिली हड्डियां व मटकों का सम्बन्ध किससे है, अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है। वहीं ग्रामीण व एसपी शामली का कहना है कि मटकी में मिली हड्डियां पुराने समय की प्रतीत हो रही हैं। इस पूरे मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दे दी गयी है।
दरअसल मामला जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के भिक्का माज़रा गांव का है। जहां पर भट्टे की ईंट पथाई के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। अचानक खुदाई के दौरान मिट्टी में दबी हड्डियां व मटके निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों ने जब मटके के अन्दर देखा तो उसमें हड्डिया भरी हुईं थीं। उसके बाद एक के बाद एक मटके मिलते रहे। खुदाई के दौरान मिले इन मटकों की संख्या सैंकड़ों में हैं। सभी मटकेनुमा हण्डियों में हड्डियों के टुकडे मिले हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने खुदाई का काम बन्द करा दिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
02 Jul 2018 09:11 pm
Published on:
02 Jul 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
