
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस (Police) में तैनात एक महिला दरोगा (Woman Constable) ने पीएसी (PAC) के सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला दरोगा को शादी का झांसा देकर उससे रेप किया गया। आरोपी पर सगाई में दिए गए पांच लाख रुपये समेत बाकी सामान हड़पने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीरापुर की रहने वाली है पीड़िता
पीड़िता मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के मीरापुर की रहने वाली है। वह बुलंदशहर (Bulandshahr) में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। शनिवार को उसने मीरापुर थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, परिजनों ने उसका रिश्ता शामली के गांव गढ़ीरक्खा निवासी संदीप चौहान के साथ तय किया था। संदीप पीएसी 41वीं बटालियन गाजियाबाद (Ghaziabad) में सब इंस्पेक्टर है। पिछले साल 14 फरवरी को दोनों की सगाई हुई थी। इसमें पांच लाख रुपये कैश और कीमती सामान दिया गया था। 21 अप्रैल 2019 को दोनों की शादी तारीख तय हुई थी।
इस वजह से बढ़ी थी शादी की तारीख
महिला सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, शादी की तारीख पर उसकी वीआईपी ड्यूटी लग गई। इस वजह से शादी की डेट आगे बढ़ा दी गई। आरोप है कि एक दिन संदीप बहाने से उसको गाजियाबाद के भोपुरा स्थित घर ले गया। वहां उसने युवती से दो बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उससे शादी के लिए 10 लाख रुपये और कार मांगने लगा। इस पर युवती के परिजनों ने आरोपी से बात की लेकिन उसने शादी से मना कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मीरापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि दोनों की शादी तय हो गई थी। आरोपी ने बाद में शादी से इंकार कर दिया था। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
Updated on:
23 Feb 2020 12:32 pm
Published on:
23 Feb 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
