scriptPanchayat election update नतीजों से पहले वायरल हुआ मुजफ्फरनगर एसएसपी का वीडियो | Panchayat election update: video of Muzaffarnagar SSP went viral | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Panchayat election update नतीजों से पहले वायरल हुआ मुजफ्फरनगर एसएसपी का वीडियो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव panchayat chunav की काउंटिंग vote couting शुरू होने से पहले सोशल मीडिया social media पर मुजफ्फरनगर एसएसपी muzaffarnagar ssp का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो viral video में एसएसपी IPS officer प्रत्याशियों को खुलेआम चेताते हुए नजर आ रहे हैं।

मुजफ्फरनगरMay 02, 2021 / 10:33 am

shivmani tyagi

ssp_muzaffarnagar.jpg

ssp muzaffarnagar

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव panchayat chunav की मतगणना vote couting से पहले मुजफ्फरनगर एसएसपी muzaffarnagar ssp अभिषेक यादव Abhishek Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसएसपी प्रत्याशियों को साफ शब्दों में चेताते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें

UP Panchayat Election Results : मतगणना केंद्रों पर उड़ीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां

वायरल वीडियो viral video में एसएसपी ने साफ कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हाे और काेई भी प्रत्याशी बगैर आई कार्ड ब्लाक परिसर या उसके आसपास भी दिखाई दिया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी फैलाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज होगा. उन्होंने साफ कर दिया है कि केवल वही व्यक्ति या प्रत्याशी ब्लॉक क्षेत्र या फिर ब्लॉक के आसपास जा सकेंगे जिन्हें आई कार्ड मिला है. जिन समर्थकों और प्रत्याशियों को आई कार्ड नहीं मिला है अगर उनमें से कोई भी ब्लॉक क्षेत्र या ब्लॉक परिसर के आसपास भी दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें

यूपी पंचायत के चुनाव परिणामों से तय होगा प्रमुख राजनीतिक दलों का भविष्य

वायरल हो रही वीडियो में एसएसपी ने यह भी कहा है कि चुनाव नतीजे आने के बाद विजय जुलूस निकालने की मनाही है। अगर किसी भी पार्टी या किसी भी व्यक्ति से जुड़ा हुआ कोई भी समर्थक या प्रत्याशी ऐसी गलती करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लाेगों के खिलाफ महामारी फैलाने के आराेपों में रिपाेर्ट दर्ज की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो