
ssp muzaffarnagar
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव panchayat chunav की मतगणना vote couting से पहले मुजफ्फरनगर एसएसपी muzaffarnagar ssp अभिषेक यादव Abhishek Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसएसपी प्रत्याशियों को साफ शब्दों में चेताते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो viral video में एसएसपी ने साफ कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हाे और काेई भी प्रत्याशी बगैर आई कार्ड ब्लाक परिसर या उसके आसपास भी दिखाई दिया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी फैलाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज होगा. उन्होंने साफ कर दिया है कि केवल वही व्यक्ति या प्रत्याशी ब्लॉक क्षेत्र या फिर ब्लॉक के आसपास जा सकेंगे जिन्हें आई कार्ड मिला है. जिन समर्थकों और प्रत्याशियों को आई कार्ड नहीं मिला है अगर उनमें से कोई भी ब्लॉक क्षेत्र या ब्लॉक परिसर के आसपास भी दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वायरल हो रही वीडियो में एसएसपी ने यह भी कहा है कि चुनाव नतीजे आने के बाद विजय जुलूस निकालने की मनाही है। अगर किसी भी पार्टी या किसी भी व्यक्ति से जुड़ा हुआ कोई भी समर्थक या प्रत्याशी ऐसी गलती करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लाेगों के खिलाफ महामारी फैलाने के आराेपों में रिपाेर्ट दर्ज की जाएगी।
Updated on:
02 May 2021 10:33 am
Published on:
02 May 2021 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
बहू थाने जाकर बोली- ससुर जी छेड़छाड़ करते हैं; आव देखा ना ताव ट्रेन के सामने आकर किया ससुर ने सुसाइड

