
मुजफ्फरनगर. 7 वर्षीय बच्ची और 16 वर्षीय नाबालिक युवती से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले में न्यायालय ने आरोपियों को क्रमशः 25 व 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा की सुनाई है। इसके साथ ही न्यायालय ने दोषियों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि दोनों ही मामले अलग-अलग कोर्ट में चल रहे थे।
दरअसल, पहला मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिक युवती को बहला-फुसला कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना चरथावल में मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमे में मॉनिटरिंग सेल ने न्यायालय में प्रभावी पैरवी की, जिसमें आरोपी नीटू को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही बलात्कार के दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।
वहीं, दूसरा मामला खतौली क्षेत्र का है। जहां आरोपी रूपेश ने शराब के नशे में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में थाना खतौली में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले पोक्सो न्यायाधीश संजीव तिवारी ने आरोपी को 25 वर्ष की सजा सुनाते हुए 50 हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई है।
Published on:
13 Feb 2020 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
