
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर की पॉश कालोनी में कई दिनों से चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांधी कॉलोनी एक मकान से दो लोगों के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर युवती को महिला थाना इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया है। जबकि मकान मालिक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर शाम को मुखबिर की सूचना पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए शहर के पॉश इलाके की गांधी कॉलोनी में छापा मारा। इस कॉलोनी की गली नंबर 16 के एक मकान से पुलिस ने एक युवती सहित दो लोग सुरेश और गोपाल को गिरफ्तार किया है। जबकि जिस मकान में ये सेक्स रैकेट चल रहा था उसका मालिक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। आपको बता दें कि शहर की इस पॉश कॉलोनी में काफी लम्बे समय से सेक्स रैकेट का गंदा धंधा धड़ल्ले से चल रहा था। इसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। बुधवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस रैकेट का खुलासा किया।
सीओ मंडी योगेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेक्स रैकेट के इस मामले में अनैतिक देह व्यापर की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और मकान मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं युवती को महिला थाना इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया गया है।
Published on:
08 Mar 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
