2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बताया दो कौड़ी का आदमी तो राकेश टिकैत ने भी उगली आग

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि राकेश टिकैत दो कोड़ी का आदमी है, मैं ऐसे लोगों की बातों का जवाब नहीं देता। वहीं इस बयान पर राकेश टिकैैत ने भी पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
rakesh-tikait-reaction-after-ajay-mishra-said-rakesh-tikait-is-man-of-do-kaudi.jpg

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बताया दो कौड़ी का आदमी तो राकेश टिकैत ने भी उगली आग।

लखीमपुर में तीन दिन तक चले किसानों के धरने प्रदर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने राकेश टिकैत के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है, मैं ऐसे लोगों की बातों का जवाब नहीं देता। इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा है कि आदमी को गुस्सा तो आएगा ही, क्योंकि उसका लड़का पिछले एक साल से जेल में बंद है। उनके घर में भी लड़ाई हो रही है। उनके इन्हीं बयानों के कारण लड़का जेल में बंद है। 50 हजार किसान अभी तीन दिन लखीमपुर खीरी में रहे। इस दौरान अजय मिश्रा टेनी ही चर्चा में रहे। वह 120 बी का मुलजिम है।

राकेश टिकैत ने कहा कि कहीं किसी को बोलने खांसने तो दोगे देश में बोलने की तो आजादी है, जो व्यक्ति जिस नस्ल का होता है, उसकी जबान से वही बात तो निकलेगी। इस पर हमारा कोई स्टैंड नहीं है, अगर इस तरह के बयानों पर हम स्टैंड लेने लगे तो हम तो रोज सड़कों पर ही रहेंगे। हमारा अपना अलग स्टैंड है। हम उन्हीं की जमीन पर 50 हजार आदमी तीन दिन तक रहे और बहुत शांतिपूर्वक तरीके से रहे। हम लोग शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़ें - जदयू नेता के बेटे के अपहरणकर्ता को एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त, युवक सकुशल बरामद

जो अपनों का नहीं, वह दूसरों का क्या होगा - टिकैत

उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा टेनी जैसे लोग गलत बयानबाजी करके आपस में झगड़े कराते हैं। इससे पहले भी उन्होंने गलत बयानबाजी की थी। अपना लड़का फंसवा दिया, उसको सहारा देकर कहा कि जाओ भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दो। उसका लड़का भी तो इसी केस में बंद है। हमारा कहना है कि जो अपने घर का ही नहीं है तो वह दूसरों के क्या हो सकता है।

यह भी पढ़ें - ट्विन टावर के पिलरों में विस्फोटक लगाने का काम पूरा, अब ब्लास्ट का इंतजार

बर्खास्त करने की मांग उठाते रहेंगे

राकेश टिकैत ने कहा कि अगर वह बर्खास्त नहीं हुआ तो हम क्या कर सकते हैं? लेकिन हम अपनी बात करते रहेंगे बर्खास्त करना ना करना सरकार का काम है। जिस पार्टी में वह शामिल है उसका काम है, लेकिन हम अपनी बात पूरे देश में जहां पर भी आंदोलन धरना प्रदर्शन होगा, वहां रखेंगे। लखीमपुर खीरी का नाम सबसे पहले जाएगा, जब तक यह नहीं हटेगा। यह मुलजिम बाहर रहेगा और खतरनाक मुलजिम बाहर रहेगा तो कभी भी हरकत कर सकता है।