
fire in car
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुज़फ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) मेरठ रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया। चलती कार में अचानक धुंआ निकले लगा। चालक ने कार को रोककर जैसे ही बोनट खोला तो ( fire in running car )
पूरी कार धूं-धूंकर जल उठी। बाद में पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया लेकिन कार पूरी जल गई।
खतौली थानाक्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी जितेंद्र कुमार इंडिगो कार में सवार होकर गांव ताजपुर से मेरठ जा रहा थे। अभी वह खतौली-मुज़फ्फरनगर मार्ग ( Meerut Road ) स्थित गांव भैंसी के निकट पहुंचे ही थे कि कार से धुंआ निकलने लगा। जितेंद्र ने कार को साइड लगाया और जब उसने कार का बोनट खोलकर देखा तो तब तक कार में आग लग चुकी थी जिसके बाद कर चालक जितेंद्र ने मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकलकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। मगर तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। कार में आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।
तो कार में लगवाई थी सस्ती वायरिंग
प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जितेंद्र ने कार में वायरिंग कराई थी। वायरिंग में सस्ते वाला बिना आईएसआई मार्का के तार इस्तेमाल किया गया था। अब आशंका जताई जा रही है कि कमजोर तार की वजह से आग लगी है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है लेकिन इलैक्ट्रिशियन की माने तो अक्सर एक्सट्रा वायरिंग ही कार में आग लगने का कारण बनती है।
यह भी पढ़ें: नदी में नहा रहे भाई-बहन की मौत परिवार में मचा कोहराम
Updated on:
27 Jun 2021 05:30 pm
Published on:
27 Jun 2021 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
