
रात में जब घर पर सो रहा था पति तो पत्नी ने बुलाया प्रेमी को और फिर...
शामली। पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासरा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंधों का पति विरोध करता था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस तरह हुआ खुलासा
शामली के झिंझाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव खेड़ी खुशनाम में दो दिन पूर्व हुई युवक नरेश की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में नरेश की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी रवि को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आरोपी रवि ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका सुनीता के साथ मिलकर रात में नरेश का गला दबाया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आरोपी फरार हो गया था, जबकि पत्नी सुनीता घर पर ही थी।
यह था पूरा मामला
शामली के गांव खेड़ी खुशनाम में दो दिन पहले नरेश नाम के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या कर युवक का शव मकान में बने एक कमरे में रखा गया था। इसके बाद सुनीता ने खुद पुलिस को सूचना देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी थी। हालांकि, पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए सुनीता को ही हिरासत में लिया था। इसके बाद पुलिस ने जब सुनीता से सख्ती से घटना को लेकर पूछताछ की तो परत दर परत घटनाक्रम खुलता चला गया। उसने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
पड़ोसी से थे नाजायज संबंध
पुलिस के मुताबिक, सुनीता ने बताया कि उसका पड़ोस के ही युवक रवि से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक उसके पति नरेश को लग गई थी। इसके बाद से ही नरेश उनके प्रेम-प्रसंग का विरोध कर रहा था। पति के रोड़ा बनने के बाद भी वह अपने प्रेमी से छुप-छुप कर मिलने लगी। नरेश का विरोध करना सुनीता को नागवार गुजरा और उसने प्रेमी रवि को रात में घर पर बुलाया। उस समय नरेश सो रहा था। इस दौरान सुनीता ने रवि के साथ मिलकर उसका गला दबा दिया। इसके बाद उनहोंने शव को एक कमरे में रख दिया था। फिलहाल पुलिस ने सुनीता को प्रेमी रवि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बारे में एडिशनल एसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि नरेश की पत्नी ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर के पति की रात में हत्या की थी। हत्या का कारण पड़ोसी से नाजायज संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
05 Oct 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
