
अलीगढ़ में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के बाद अखिल भारत हिंदू शक्ति दल व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उठाई यह बड़ा मांग
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के टप्पल में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या किए जाने को लेकर देशभर के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में भी सोमवार को अलग अलग संगठनों ने मिलकर मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के विरोध में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
दरअसल पिछले सप्ताह अलीगढ़ के टप्पल में एक मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मासूम बच्ची की निर्मम हत्या किए जाने के बाद से पूरे देश भर में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।
मुजफ्फरनगर में पिछले कई दिनों से सामाजिक एवं हिंदूवादी संगठन आरोपियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल व शिवसेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक साथ इकट्ठे होकर कचहरी स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि 30 मार्च 2019 को अबोध बालिका की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसमें बालिका की दोनों आंखें फोड़ दी गई और उसके हाथ-पैर काट दिए गए,और उसके चेहरे को पहचान न होने की वजह से जला कर कूड़े के ढेर में फेक दिया गया था।
इस घिनौनी हरकत में मुख्य आरोपी सहित दो अन्य साथियों ने भी इस जघन्य हत्याकांड में मुख्य आरोपी का साथ देकर मानवता को शर्मसार किया था। अखिल भारत हिंदू शक्ति दल व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस निर्मम हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए मांग की है कि मासूम बालिका के तीनों हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए और बच्चों के अभिभावकों में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा किया जाए।
Updated on:
11 Jun 2019 01:06 pm
Published on:
11 Jun 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
