28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona खतरे के बीच मुजफ्फरनगर में अचानक चक्कर खाकर गिरी महिला की मौत

मुजफ्फरनगर में अचानक चक्कर खाकर गिरी महिला मौके पर मौत महिला की अचानक माैत के बाद से पूरी गांधी कालाेनी में मचा हड़कमंप  

2 min read
Google source verification
car accident

कोरोना खतरे के बीच मुजफ्फरनगर में अचानक अचानक चक्कर खाकर गिरी महिला की मौत

मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला सड़क से गुजर रही थी अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़ी और कुछ ही देर में इस महिला की मौत हो गई। इस तरह से महिला की मौत होने से पूरी गांधी कॉलोनी में दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस पर फिर हमला : बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव

मुजफ्फरनगर की पॉश कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद से लोग हैरान हैं। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यह घटना रविवार की है। गांधी कॉलोनी के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की बहन गुलशन रानी रविवार को गली नंबर 14 से गुजर रही थी। मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार इस महिला काे अचानक चक्कर आए और वह गिर गई।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी Whatsapp पर लगाते हैं Status तो हो जाएं सावधान, जाना पड़ सकता है जेल

इस घटना के कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत कैसे हुई इसका कारण ताे अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है। गांधी कॉलोनी में महिला की इस तरह से हुई मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। लाेगाें काे इस बात का डर सता रहा है कि महिला की माैत कोरोना वायरस से ताे नहीं हाे गई ? अब प्रश्न मुजफ्फरनगर की गांधी कालाेनी में घूम रहा है कि लेकिन इस सवाल का किसी के पास भी काेई जवाब नहीं है।

यह भी पढ़ें: अब फ्री में होगा Covid-19 टेस्ट, इन जगहों पर लगाए जा रहे कैंप

जब इस बारे में जब मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण चाैपड़ा से बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि जिस महिला की माैत हुई है उसमें प्राथमिकताैर पर कोरोना वायरस के काेई लक्षण नहीं हैं। शव पाेस्टकमार्टम के लिए भिजवाया गाय है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणाें का पता चल पाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी कहा पैनिक हाेने या घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन वायरस जिस तेजी से फैल रहा है उससे सावधानी बेहद जरूरी है। उन्हाेंने लाेगाें से कम से कम भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने की अपील करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की बात कही है।