5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

योगी के खिलाफ गुरुओं ने खोला मोर्चा, आक्रोशित होकर खुलेआम किया ये काम

सामूहिक मुंडन कराकर जताया विरोध

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

मुजफ्फरनगर. जिले में पिछले 17 मार्च से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार धरनारत उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों का धरना प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। इसकी वजह से रविवार को प्रदर्शनकारियो ने शहर के शिव चौक पर एकत्रित होकर अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरानएक दर्जन शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। इन शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी का बहिष्कार किया था। अब इन लोगों ने परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का भी बहिष्कार कर दिया है। इन गुरुओं ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ेंः UP में जंगल राजः शादी से ठीक पहले ही एक मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर पेड़ पर दे दी गई फांसी

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले काफी समय से समस्याओं के समाधान की मांग करते आ रहे हैं। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर 17 मार्च से धरना प्रदर्शन किया था। उसी के चलते जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर कई दर्जन माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक धरने पर बैठ गए। इस दौरान इन शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए सामूहिक रूप से मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। इन शिक्षकों की मांग है कि उनका पिछले समय से वेतन नही मिल रहा है। साथ ही मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर वित्तविहीन शिक्षक लगाकर धरनारत है।

यह भी पढ़ेंःकैराना लोकसभा उपचुनाव से पहले अपने ही जाल में फंसे अजीत सिंह , विधायक खोल दी पोल

वित्त विहीन शिक्षकों ने कई बार जिला प्रशासन को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी दिया है। कोई बार नगर में झूलुस भी निकाला, मगर कोई असर न तो सरकार पर हुआ और न ही प्रशासन पर। इन्हीं सब के चलते अब आक्रोशित होकर वित्तविहीन शिक्षकों ने नगर के शिव चौक पर धरना दिया और साथ ही 2018 में किये जा रहे मूल्यांकन के बहिष्कार का भी ऐलान किया। इस दौरान इन वित्तविहीन शिक्षकों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया, जिसमें शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन कराया।

उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी