29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग के कार्यक्रम में अधिकारी ने खोली इन राजनेताओं की पोल, बोले- आजकल नकारा लोग ही बनते हैं विधायक

तहसीलदार मनोज कुमार ने कहा आजकल राजनीति में नकारा व बेरोजगार लोग विधायक व सभासद बन रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar

चुनाव आयोग के कार्यक्रम में इस अधिकारी ने खोली इन राजनेताओं की पोल, बोले- आजकल नकारा लोग ही बनते हैं विधायक

मुजफ्फरनगर. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव पाठशाला के नाम से आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम में युवाओं को राजनीति की वास्तविकता से रूबरू कराने पहुंचे जिले के एक अफसर ने अपने मन की बात रखते हुए ऐसी बात कह डाली जो कि देशभर के नेताओं को चुभ सकती है। वर्तमान राजनीति पर तीखा तंज कसते हुए बुढ़ाना तहसीलदार ने कहा कि आजकल बेरोजगार व नकारा लोग ही विधायक और सभासद बनते हैं। अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए, तभी राजनीति की दशा और दिशा सुधरेगी।

यह भी पढ़ें- सीएम याेगी के हनुमान जी को दलित बताने पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने किया बड़ा ऐलान, मच सकता है बवाल

कस्बा बुढ़ाना में आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए तहसीलदार बुढ़ाना मनोज कुमार ने कहा कि आजकल के युवाओं को हर रिलीज होने वाली फिल्म के हर पक्ष की जानकारी होती है तो उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि तेल-साबुन के दाम किसलिए बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र पूरी दुनिया के लिए मिसाल है, जिसमें सफलतापूर्वक सत्ता का हस्तांतरण होता आया है। उन्होंने कहा कि आजकल राजनीति में नकारा व बेरोजगार लोग विधायक व सभासद बन रहे हैं। जो लड़का पढ़ाई में अच्छा है, वह पढ़ता रहेगा, लेकिन जो लड़के पान की दुकान पर गुटका खाते हैं, जो नालायक साबित हो गए हैं। जिन्हे घर में जाते ही बाप की दो गालियां खाने के बाद रोटी मिलती है, वे ही हादसे में घायल को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराते हैं। भर्ती कराने के बाद उसकी तीमारदारी भी करते हैं। होली जलाने के लिए चंदा भी इकट्ठा करता हैं। फिर सभासद और विधायक का चुनाव भी वही लड़ता है।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद की जुबान फिसली, अपनी ही सरकार के खिलाफ कह दिया ऐसा कि हो गई फजीहत, देखें वीडियो-

उन्होंने कहा कि या फिर ऐसे युवा जिन्हें रोजगार नहीं मिलता वह राजनीति में आते हैं। उन्होने शिक्षित युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा कि वह आगे बढ़कर राजनीति में आएं तभी राजनीति की दिशा व दशा सुधरेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति अच्छा काम है और सबसे अच्छी क्वालिटी के लोगाें को इसे करना चाहिए।

तब्लीगी इज्तिमा के दूसरे दिन उलेमा ने तकरीरकर लोगों को दी इस्लाम धर्म की शिक्षा, देखें वीडियो-