
मुजफ्फरनगर. बीते 48 घंटों से रुक-रुककर हो रही भारी बारिश मुजफ्फरनगर में जमकर कहर बरपा रही है। जिले में कहीं से दीवार गिरने तो कहीं गांव के गांव जलमग्न होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच मंसूरपुर थाना क्षेत्र में भीषण बारिश के चलते एक घर ढह गया। घर के मलबे में महिलाएं और बच्चे समेत पूरा परिवार नीचे दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में पिछले 48 घंटों से रुक-रूककर भारी बारिश हो रही है। जिलेभर से जलभराव और दीवार गिरने समेत कई घटनाएं हुई हैं। इसी बीच गुरुवार देर रात हुई भीषण बारिश के चलते थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बेगराजपुर में एक ग़रीब व्यक्ति इम्तियाज़ का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। घर में सो रहे परिवार के सात लोग घर के मलबे में दब गए। घटना के बाद शोर-शराबा होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेज बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सभी लोगों को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान 10 वर्षीय अनीसा, 49 वर्षीय जुबैदा और 70 वर्षीय मीना की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना में शायरा, इम्तियाज़ नगमा और परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित इम्तियाज़ के यहां मेहमान आए हुए थे, जो पीड़ित परिवार के साथ हादसे का शिकार हुए हैं। बता दें की जिले में इस आसमानी कहर से पिछले 48 घंटो में कई कच्चे मकान भरभराकर गिर चुके हैं, जिसमे कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं तो वहीं तीन की मौत भी हो गई है।
यह भी पढ़ें- खतरे के निशान के करीब पहुंची यमुना, अलर्ट जारी
Published on:
30 Jul 2021 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
