28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

र्इदगाह के पास गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे 2 लोगों काे पुलिस ने एनकाउंटर में किया पस्त, देखें वीडियो-

थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी के जंगल का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar

र्इदगाह के पास गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे 2 लोगों काे पुलिस ने एनकाउंटर में किया पस्त

मुजफ्फरनगर. पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करते हुए गोकशों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पूर्व सांसद आैर पूर्व विधायक पर लगाए ये गंभीर आरोप

दरअसल, मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी के जंगल का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईदगाह के पास जंगल मे कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ईदगाह के पास जंगल में दबिश दी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को अपनी ओर आते देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गोकशों को घेरते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- खेलने-कूदने की उम्र में बच्ची ने दिया बेटे को जन्म, इस बच्ची की कहानी सुन भर आएंगी आंखें

सीआे भोपा राममोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, एक चाकू, तराजू आैर गोकशी के औजार के साथ कटी हुई गाय की खाल बरामद की है। पकड़े गए गोकशों ने अपना नाम अहमद मिया व मुफीद बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे यूपी के किसान, आज भी लग सकता है जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात