
र्इदगाह के पास गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे 2 लोगों काे पुलिस ने एनकाउंटर में किया पस्त
मुजफ्फरनगर. पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करते हुए गोकशों को जेल भेज दिया है।
दरअसल, मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी के जंगल का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईदगाह के पास जंगल मे कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ईदगाह के पास जंगल में दबिश दी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को अपनी ओर आते देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गोकशों को घेरते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया।
सीआे भोपा राममोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, एक चाकू, तराजू आैर गोकशी के औजार के साथ कटी हुई गाय की खाल बरामद की है। पकड़े गए गोकशों ने अपना नाम अहमद मिया व मुफीद बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Updated on:
02 Feb 2019 01:12 pm
Published on:
02 Feb 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
