7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : मुजफ्फरनगर में पकड़े गए हथियार तस्कर, कई पिस्टल बरामद

UP Crime : पकड़े गए सभी तस्कर नई उम्र के हैं। ये मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ के रहने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar police

पकड़े गए आरोपियों से बरामद हथियार

UP Crime : मुजफ्फरनगर पुलिस ने शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे से कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ पिस्टल तीन तमंचे छह कारतूस 11 मोबाइल फोन और दो कार बरामद हुई है।

चेकिंग कर रही पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस के अनुसार खालापार पुलिस संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, अवैध शस्त्रों का व्यापार करने वाले कुछ लोग अवैध शस्त्र बेचने के लिये शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे हैं। पुलिस पहुंची तो वहां दो कार व एक बाइक खड़ी हुई थी और कुछ संदिग्ध लोग भी मौजूद थे। यहां से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से आठ पिस्टल, तीन तमंचे, छह कारतूस और 11 मोबाइल फोन मिले हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया कि हथियारों की तस्करी करते हैं। लोग लोग कहां पर तस्करी कर रहे थे और अभी तक किन-किन लोगों को इन्होंने हथियार बेचे हैं इस बारे में पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

रोबिन पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, रोहित पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, अभय पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी भमोरी थाना सरधना जनपद मेरठ, विशु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, कर्ण पुत्र कुशलपाल निवासी रेडाकला थाना बडगाँव जिला सहारनपुर, कबीर पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, विवेक पुत्र कुलदीप निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, प्रमोद पुत्र वीर सिंह निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर और उजैफा पुत्र सरताज निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर हैं।

यह भी पढ़ें: वॉक पर निकली महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल लूटे


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग