
पकड़े गए आरोपियों से बरामद हथियार
UP Crime : मुजफ्फरनगर पुलिस ने शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे से कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ पिस्टल तीन तमंचे छह कारतूस 11 मोबाइल फोन और दो कार बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार खालापार पुलिस संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, अवैध शस्त्रों का व्यापार करने वाले कुछ लोग अवैध शस्त्र बेचने के लिये शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे हैं। पुलिस पहुंची तो वहां दो कार व एक बाइक खड़ी हुई थी और कुछ संदिग्ध लोग भी मौजूद थे। यहां से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से आठ पिस्टल, तीन तमंचे, छह कारतूस और 11 मोबाइल फोन मिले हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया कि हथियारों की तस्करी करते हैं। लोग लोग कहां पर तस्करी कर रहे थे और अभी तक किन-किन लोगों को इन्होंने हथियार बेचे हैं इस बारे में पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।
रोबिन पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, रोहित पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, अभय पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी भमोरी थाना सरधना जनपद मेरठ, विशु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, कर्ण पुत्र कुशलपाल निवासी रेडाकला थाना बडगाँव जिला सहारनपुर, कबीर पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, विवेक पुत्र कुलदीप निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, प्रमोद पुत्र वीर सिंह निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर और उजैफा पुत्र सरताज निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर हैं।
Published on:
19 Apr 2025 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
