
UP पुलिस के इस जांबाज सिपाही को सलाम, नहर में डूब रही महिला को जान पर खेलकर बचाया, देखें वीडियो-
मुजफ्फरनगर. यूपी पुलिस को लेकर जनता की अलग-अलग राय और सोच हो सकती है, जिसमें पुलिस पर संगीन आरोप लगते रहे हैं। लेकिन, आज भी पुलिस में ऐसे नौजवान सिपाही हैं, जो अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान बचाने से भी पीछे नहीं रहते है। ऐसी ही बानगी उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में देखने को मिली है। जहां उस समय एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना ठिठुरती सर्दी में गंगनहर में छलांग लगाकर एक महिला की जान बचा ली।
दरअसल, एक महिला गृह कलह के चलते सोमवार को आत्महत्या करने के इरादे से गंगनहर में कूद गई थी। जैसे ही पुलिस को महिला के नहर में कूदने की सूचना मिली तो थाना रतनपुरी में तैनात पुलिस कांस्टेबल सतबीर ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नहर में छलांग लगा दी और नहर के ठंडे पानी में कई मीटर गोते लगाकर महिला को सही सलामत नहर से बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना को एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
महिला ने पूछताछ में अपना नाम अम्मतुल रहमान पत्नी यूसुफ अली, निवासी गांव कल्याणपुर बताया। पुलिस ने महिला के परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन भी गंगनहर पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने महिला को बचाने के लिए सिपाही का शुक्रिया अदा किया। पुलिस कांस्टेबल के इस जज्बे को देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जांबाज सिपाही को 5 हजार रुपये का ईनाम देते हुए बधाई दी है। वहीं जांबाज सिपाही सतबीर का कहना है की मैंने अपना कर्तव्य निभाया है।
Published on:
01 Jan 2019 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
