
मुजफ्फरनगर। नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन इन दिनों सुर्खियों में है। वहीं कोई ना कोई हिंदू संगठन या हिंदूवादी नेता शाहीन बाग को लेकर कोई ना कोई ब्यान देता नजर आ रहा है। ऐसा ही मामला अब मुजफ्फरनगर में भी आया है।
दरअसल, अपने शरीर पर 173 शहीदों के नाम गुदवाकर लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करा चुका विजय हिंदुस्तानी ने शाहीन बाग को लेकर अब बयान दिया है। विजय हिंदुस्तानी ने शाहिन बाग पर चल रहर धरने को बुढाना में लोगों से जनसमर्थन जुटाना शुरू कर दिया है।
शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों को चेतावनी देते हुए विजय ने कहा कि यदि प्रदर्शनकारी 48 घंटे में शाहीन बाग खाली नहीं करते तो हम लोग लाखों की संख्या में जाकर शाहीन बाग को खाली कराएंगे। विजय ने विवादित बयान देते हुए कहा कि शाहिन बाग में पाकिस्तानी, बांग्लादेशी व सीरिया के लोग हैं, जिन्हें जल्द से भारत को छोड़ देना चाहिए।
आपको बता दें कि विजय हिन्दुस्तानी पहले भी शाहीन बाग से गिरफ्तार हो चुके हैं। इन्होंने अपने शरीर पर 173 शहीदों के नाम के बाद अब सीएए और एनआरसी सपोर्ट का टैटू भी गुदवा लिया है। वहीं वह लगातार सीएए के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं।
Updated on:
09 Feb 2020 01:23 pm
Published on:
09 Feb 2020 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
