
मुजफ्फरनगर. वेस्ट यूपी समेत एनसीआर में इस दिवाली पटाखों पर प्रतिबंध के चलते वायु प्रदूषण कम होने का अनुमान है, लेकिन वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बने रहने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 15 और 16 नवंबर को हल्की बारिश (Light Rain) होने की संभावना है, जिससे ठंड (Winter Season) बढ़ेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 15 नवंबर को वेस्ट यूपी के शहरों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश पड़ सकती है। आईएमडी के मुताबिक, 14 नवंबर को कोहरा (Fog) भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की बात करें तो यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि मेरठ (Meerut) में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आईएमडी के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड के जिलों में नए विक्षोभ के कारण बर्फबारी का अनुमान है। वहीं मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम सामान्य बना रहेगा। इसके बाद 15 और 16 नवंबर को मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कुछ जिलों हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर से प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों वाले जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। उत्तराखंड से सटे मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में धुंध छाई रहेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 16 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के आसार हैं।
Published on:
13 Nov 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
