28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के मंत्री कपिल देव की चेतावनी, माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें असदुद्दीन ओवैसी

खतौली में वक्फ की जमीन पर अवैध निर्माण काे गिराए जाने के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर योगी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने असदुद्दीन ओवैसी काे चेतावनी दी है कि वह मुजफ्फरनगर में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश ना करें।

3 min read
Google source verification
asaduddin_owaisi.jpg

AIMIM chief Asaduddin Owaisi Minister Kapil Dev Aggarwal

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर. खतौली में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कराए गए निर्माण काे गिरवाए जाने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जब इस कब्जे काे हटवाया गया था ताे उस समय कुछ शरारती तत्वों ने धार्मिक निर्माण गिरवाए जाने की अफवाह फैलाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की काेशिश की थी। अब इसी मामले काे लेकर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( AIMIM chief Asaduddin Owaisi ) असदुद्दीन ओवैसी और योगी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ( Minister Kapil Dev Aggarwal ) आमने-सामने आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: UP Top News : कासगंज के अमांपुर से भाजपा विधायक का हार्ट अटैक से निधन

दरअसल एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर जनपद में प्रशासन द्वारा गिराए गए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट की है। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार में व्यावयायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ( Minister Kapil Dev Aggarwal ) ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है। उन्हाेंने ओवैसी के पाेस्ट को माहौल बिगाड़ने वाला पोस्ट बतातकर चेतावनी दी है कि वह मुजफ्फरनगर की जनता को भड़काने का काम ना करें, मुजफ्फरनगर की जनता आपसी भाईचारे के साथ मुजफ्फरनगर को पटरी पर लाने का काम कर रही है । उन्हाेंने यह भी कहा है कि ओवैसी मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। यह भी कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी अपनी राजनीति हैदराबाद में ही करने की सलाह दी है। यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी का चेहरा बेनकाब हो चुका है और मुस्लिम समाज ने भी उन्हें नकार दिया है।

यह भी पढ़ें: एक और भाजपा विधायक का निधन, कासगंज के अमांपुर से BJP विधायक देवंद्र सिंह को आया हार्ट अटैक

बतादें कि मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अर्चना ने थाना खतौली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध निर्माण को गिरवाकर कब्जा मुक्त कराया था और इस मामले में जिला प्रशासन ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM ) ने इसे मस्जिद से जोड़कर एक विवादित ट्वीट किया कि मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली क्षेत्र मैं वक्फ बोर्ड की जमीन पर एक मस्जिद का निर्माण कराया गया था जिसे लेकर कुछ लोगों ने जिला प्रशासन व बोर्ड से शिकायत की थी कि इस जमीन पर अवैध निर्माण कराया गया है लेकिन आरोप है कि अपने ही समाज में सुर्खियां बटोरने और धार्मिक मामले में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से असदुद्दीन ओवैसी ने अपने टि्वटर हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए विवादित बयान दे डाला जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के मुज़फ्फरनगर की सदर सीट से विधायक और योगी सरकार में व्यावासिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए उन्हें चेतावनी दी है कि ओवैसी अपनी नौटंकी बंद करें क्योंकि मुस्लिमों में उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से तबाह हुआ हंसता-खेलता परिवार, तीन बच्चे हुए अनाथ, सिर से उठा माता-पिता और दादा-दादी का साया

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे में वक्फ की जमीन थी जिस पर कुछ निर्माण कराया गया था। इस निर्माण को लेकर ना ही तो जिला प्रशासन से और ना ही वह बोर्ड से परमिशन ली गई थी जब अवैध निर्माण की जानकारी जिला प्रशासन को मिली खतौली एसडीएम द्वारा निर्माण को रुकवाया गया साथ ही मस्जिद में हो रहे अवैध निर्माण को एसडीएम द्वारा रोका गया। इस मामले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने जनपद मुजफ्फरनगर की जनता को भड़काने का काम करते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर में मुस्लिम समाज के लोगों पर योगी सरकार जबरदस्ती की जा रही है साथ ही धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है जो बिल्कुल झूठ है जबकि जनपद मुजफ्फरनगर में एक गांव नन्हेड़ा है जहां पिछले कई वर्षों से एक हिंदू भाई राजबीर कश्यप मस्जिद की देखरेख कर रहा है हालांकि कई वर्ष पूर्व इस गांव से मुस्लिम पलायन कर दूसरी जगह बस गए थे, बावजूद इसके हिंदू आबादी वाले इस गांव में मस्जिद की देख देख राजवीर कश्यप के हाथ में है। राजबीर प्रत्येक वर्ष मस्जिद में साफ सफाई के साथ-साथ रंगाई पुताई का काम भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: सुपरवाइजर का खुलासा: वीडियो जारी करके बताया कैसे अस्पतालों ने किया ऑक्सीजन का खेल और बिना ऑक्सीजन मर गए लोग

यह भी पढ़ें: वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5 दिन खुलेंगी दुकानें, 600 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों को छूट नहीं

Story Loader