
मुजफ्फरनगर. नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिमलाना रोड पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पूरे घटनाक्रम का बारीकी से परीक्षण किया और जल्द ही घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए।
दरअसल, मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां मिमलाना रोड पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाॅयड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से शराब की बोतल भी मिली हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या करने से पहले बदमाशों ने शराब पी थी।
जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महमूदनगर निवासी 25 वर्षीय आसिफ पुत्र नसीम रविवार को किसी काम से नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर पहुंचा था। यहां पर किसी अज्ञात हमलावर ने आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का शव सम्राट इंटर कॉलेज के पास से बरामद किया गया है। लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी तो नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कपरवान मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक की शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया। पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक आसिफ का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आसिफ की हत्या के कारणों का अभी पता तो नहीं चल सका है। उसकी हत्या रंजिश के चलते होने की संभावना है। चर्चा है कि आसिफ पिछले दिनों एक हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी था। सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजनों की ओर से इससे पहले आसिफ को खतरे की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों की अगर मानें तो मृतक के भाई के पास किसी अज्ञात ने फोन करके हत्या की सूचना भी दी थी। हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Published on:
24 Aug 2020 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
