26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां

Highlights - मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित स्पा सेंटर में चल रहीं थीं अश्लील गतिविधियां - तीन लोगों के साथकुछ युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिलीं - स्पा सेंटर संचालिका हुई मौके से फरा

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar.jpg

मुजफ्फरनगर. शहर के भोपा रोड स्थित स्पा सेंटर में अश्लील गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को तीन लोगों के साथकुछ युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिलीं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं, स्पा सेंटर की संचालिका फरार हो गई। पुलिस इस मामले में स्पा सेंटर संचालिका और तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में हिस्ट्रीशीटर को सुपारी देकर कराई पति की हत्या, 200 किमी दूर जमीन में गढ़ा मिला शव

इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया किनई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित एक कॉलेज के सामने करीब 15 दिन पहले ही इस स्पा सेंटर काे शुरू किया गया था। उन्हाेंने बताया कि स्पा सेंटर पर पुलिस को अनैतिक गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी। यहांं बड़ी संख्या में युवक-युवतियों का आगमन होता था। इसी के चलते रविवार शाम पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर अचानक छापा मारा। मौके से तीन लोगों के साथ कुछ युवतियां भी आपत्तिजनक हालात में मिलीं। जबकि स्पा सेंटर संचालिका मौका पाकर फरार हो गई।

इंस्पेक्टर ने बताया कि युवतियों को उनके परिजनों के सामने थाने बुलाकर चेतावनी देकर उनके उनके सुपुर्द कर दिया है। जबकि पकड़े तीन आरोपियों नमन गर्ग निवासी ब्रह्मपुरी, शिवशंकर निवासी शामली और यामीन निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के साथ स्पा सेंटर संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- गो रक्षा सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष को धमकी, लिफाफे में रखकर भेजा जिंदा कारतूस