scriptकिसान आंदाेलन के समर्थन में युवाओं ने निकाली रैली, अब जल कांवड़ की तैयारी | Youths rally in support of farmer movement in muzaffarnagar | Patrika News

किसान आंदाेलन के समर्थन में युवाओं ने निकाली रैली, अब जल कांवड़ की तैयारी

locationमुजफ्फरनगरPublished: Feb 14, 2021 10:43:50 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

सिसाैली से गाजीपुर तक युवा ले जाएंगे डाक कांवड़
सिसाैली से पानी लेकर युवा जाएंगे गाजीपुर बॉर्डर

moz-1.jpg

रैली निकालते नाैजवान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. तीन कृषि कानूनों के विरोध में गाज़ीपुर बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान ( kisan ) आंदोलन ( Farmer Protest ) के समर्थन में कस्बा सिसौली से भाकियू युवा नेता सरवीन फौजी के नेतृत्व में युवाओं ने बाइक रैली निकाली जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें

रिंकू शर्मा के हत्यारोपियों को फांसी दिलाए जाने की मांग पर अड़े हिन्दू संगठन

बाइक रैली सिसौली क्षेत्र के लगभग आठ किलोमीटर में पड़ने वाले सभी गांव में पहुंची और किसानों को ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वाहन किया। बाइक रैली के बाद भाकियू कार्यालय पर युवाओं की पंचायत हुई जिसमें निर्णय किया गया कि आने वाली 17 तारीख को भाकियू मुख्यालय सिसौली से युवा जल उठाएंगे जिसे डाक कावड़ की तरह दौड़ कर गाज़ीपुर बॉर्डर पर ले जाकर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को पिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बसंत पंचमी से पहले सहारनपुर में पतंग के बहाने बच्ची से रेप की कोशिश

बाइक रैली मे अभिजीत चौधरी, राहुल बालियान, सुरेश कुमार, तनुज बालियान, कपिल बक्शी, नितिन, दिलशाद आदि लोगों ने बाइक रैली में स्वयंसेवी के रूप मे कार्य किया। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर लंबे समय से किसानों का आंदोलन जारी है जिसके समर्थन में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक किसान परिवारों से जुड़े तमाम लोग लामबंद होते नजर आ रहे हैं जिसके चलते दिल्ली बॉर्डर पर लगातार किसानों का जाने का सिलसिला लगातार जारी है। मुजफ्फरनगर में कृषि बिल का विरोध पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो