
nagaur hindi news
नागौर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक से तीन मई तक नागौर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जायल, डीडवाना, मकराना व लाडनूं में नहरी पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही चारों जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री एक मई को सुबह पौने 11 बजे विशेष विमान से जयपुर से रवाना होकर किशनगढ़ पहुंचेंगी। वहां से 11.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर साढ़े 11 बजे जायल पहुंचकर नहरी पेयजल परियोजना का लोकार्पण करने के बाद जायल के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगी। इससे वे कठौती गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
जायल के बाद वे दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.30 बजे डीडवाना पहुंचेंगी। यहां नहरी पेयजल परियोजना का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगी। वे रात्रि विश्राम डीडवाना में करेंगी। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान ने डीडवाना तथा जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार, नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने जायल में तैयारियों का जायजा लिया। इससे पूर्व दोपहर में नागौर सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए भूतड़ा व डा. बाघमार ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी।
कल यह रहेगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री राजे 2 मई को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से किशनगढ़ पहुंचेंगी तथा वहां से विशेष विमान से दिल्ली जाएंगी। दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद वे 3 मई को सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली से रवाना होकर किशनगढ़ और वहां से हेलीकॉप्टर से साढे 11 बजे मकराना जाएंगी। यहां नहरी पेयजल परियोजना का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर एक बजे मकराना से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.20 मिनट पर लाडनूं पहुंचकर नहरी पेयजल परियोजना का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगी। तीन दिन नागौर जिले में रहने के बाद वे हेलीकॉप्टर से सीधे जयपुर जाएंगी।
ऐतिहासिक दिन
भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा व विधायक बाघमार ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मंगलवार का दिन नागौर जिले, विशेषकर जायल, डीडवाना, मकराना, लाडनंू, डेगाना व मेड़ता क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। इंदिरा गांधी नहरी परियोजना के लोकार्पण के बाद जायल के 120 गांवों को मीठा पानी मिलेगा। कार्यकर्ताओं ने गांवों में जाकर पीले चावल बांटे। वहीं मंत्री युनूस खान व विधायक मंजू बाघमार ने कई दौरा कर लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है।
Published on:
01 May 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
