
nagaur news
नागौर. श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव की सरहद में शुक्रवार रात को शिकारियों ने बंदूक की गोली से हरिण का शिकार कर लिया। ग्रामीणों व वन्य जीव प्रेमियों की सूचना के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण खेतों में ही धरने पर बैठ गए। आखिर वन विभाग व पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंच कर एक शिकारी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार रोहिणी निवासी चतराराम पुत्र धूड़ाराम ब्राह्मण ने रिपोर्ट देकर बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी ढाणी में सो रहा था। रात करीब 2 बजे उसे गोली चलने की आवाज आई। उठकर देखा तो पश्चिम दिशा में बैटरी की लाइट जल रही थी। वह उस तरफ गया तो एक हरिण घायल अवस्था में कराह रहा था तथा पास में गांव का ही गेनाराम मेघवाल बंदूक लेकर खड़ा था । उसके साथ तीन अन्य युवक भी थे। उन्हें हरिण का शिकार करने से मना किया तो गेनाराम ने उसे गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद वे हरिण को लेकर चले गए । उनके जाने के बाद चतराराम ने अपने चाचा को फोन किया, लेकिन वे बाहर होने के कारण शिकारियों का पीछा नहीं
कर सके।
सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे
शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो चतराराम खेत में ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गया। रविवार को हरिण शिकार की सूचना मिलने पर बिश्नोई टाइगर फोर्स के ओमप्रकाश लेघा व उनकी की पूरी टीम तथा बिश्नोई महासभा के सचिव रामदीन सारण, हेतराम तरड़ तथा ग्रामीण धरनेे पर बैैठ गए।
बात बढ़ती देख पहुंचे मौके पर
हरिण शिकार का मामला बढ़ता देख वन विभाग के कर्मचारी रविवार को मौके पर पहुंचे तथा चतराराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शिकारी गेनाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपित फरार हो गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने गेनाराम को बालाजी थाना पुलिस के वाले किया।

Published on:
07 May 2018 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
