5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकराई तो चौकाने वाली स्थिति आई सामने

डोडा पोस्त से भरी कार ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकराई, पुलिस ने जब्त किए सात कट्टे, ट्रेक्टर चालक घायल, कार चालक फरार

2 min read
Google source verification
nagaur news

बड़ी खाटू थाना क्षेत्र के शिवनगर रोड पर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त लग्जरी कार

नागौर./बडीखाटू. पुलिस थाना क्षेत्र के रोहीणा गांव के निकट शिवनगर रोड पर बुधवार सुबह डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे एक कार चालक ने टे्रक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक घायल हो गया, जबकि कार चालक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बेरासर निवासी ट्रेक्टर चालक सीताराम पुत्र मूलाराम चोयल और उसका भाई शिवलाल रोहिणा से ट्रांसफार्मर लेकर शिवनगर रोड होते हुए जायल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ट्रेक्टर-ट्रॉली के पीछे से तेज गति से आई लग्जरी कार के चालक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। दुर्घटना में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार क्षतिग्रस्त होने के बाद चालक व उसके दो साथी पैदल ही मौके से भाग गए।

पकड़े जाने के डर से भागे तस्कर
दुर्घटना के बाद कार चालक व उसके साथी डोडा-पोस्त से भरे कट्टे ठिकाने लगाना चाहते थे, लेकिन पुलिस के आने की सूचना पाकर तस्कर मौके से भाग छूटे। मौके पर पहुंची बड़ी खाटू थाने के हैड कांस्टेबल मंगलाराम व रामचन्द्र, कांस्टेबल गोपालसिंह, मेहराम व मगनीराम की टीम दोनों वाहनों एवं डोडा-पोस्त जब्त कर पुलिस थाना लेकर आए। थानाधिकारी राजपालसिंह ने बताया कि पुलिस कार चालक व उसके साथियों की तलाश में जुटी है।

और पढ़े..

दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया तो कबूली अश्लील हरकत व लूट की आधा दर्जन वारदात
सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, पहले वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है
नागौर. पानी पीने का बहाना बनाकर ढाणियों में रहने वाली अकेली महिलाओं के साथ अश्लील व क्रूरतापूर्वक हरकतें करके आभूषण लूटने की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी ने ग्रामीण क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल बना रखा था। सदर थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि गत 10 जून को भदवासी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देकर बताया कि 9 जून को दिन में करीब 3 बजे उसके घर पर अज्ञात व्यक्ति आया, उस समय उसकी पत्नी अकेली थी। अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी से पानी पिलाने के लिए कहा। इस पर उसकी पत्नी पानी लाई और उसे पिला दिया, लेकिन उसने और पानी लाने के लिए कहा,इस पर वह जब घर के अंदर गई तो अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे कमरे में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसकी पत्नी से मारपीट कर दुष्कर्म किया तथा कान में पहनी हुई सोने की झूमरी तोड़ ली व मोबाइल भी छीन लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी परिस देशमुख के निर्देशन व वृत्ताधिकारी सुभाष चंद्र मिश्रा के सुपरविजन में थानाधिकारी चारण के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल महावीरसिंह, कांस्टेबल राजू गौरान, सुरेश कुमार, कैलाश, अशोक व साइबर सेल के श्यामप्रताप ने वैज्ञानिक व तकनीकी विधि से अनुसंधान करते हुए गोपनीय जानकारी एकत्र करते हुए अज्ञात आरोपी नागौर शहर के इंदिरा कॉलोनी निवासी जाबिद उर्फ धोलू (24) पुत्र शबीर तेली को बापर्दा गिरफ्तार किया।

कबूली कई वारदात
थानाधिकारी चारण ने बताया कि आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में आधा दर्जन वारदातें करना कबूल किया है। आरोपी ने बताया कि उसने भदवासी से पहले गोगेलाव में 2 अप्रेल को, चूंटीसरा में 23 अप्रेल को, सींगड़ में 18 मई को, इंदास में 3 जून को तथा 9 जून को भदवासी में लूट व महिलाओं से अश्लील हरकतें करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले वाहन चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है।