
मेड़ता रोड। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने पति मेड़ता रोड निवासी राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मेड़ता रोड निवासी महावीर सेवक ने गत 25 अप्रेल को थाने में रिपोर्ट देकर बताया उसकी प्रतिभा (32) की शादी कस्ब के ही निवासी राजेश शर्मा पुत्र कन्हैयालाल के साथ की थी।
शादी में हैसियत से बढ़कर सामान दिया। लेकिन कम दहेज की बात कहते हुए ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। ससुराल वाले व पति मोटरसाइकिल व रुपयों की मांग करते थे। बाद में परेशान हो कर वह पीहर आकर रहने लगी। वह तनाव में रहने लगी। पति राजेश, बड़े भाई मोतीलाल सहित उनके भाईयों व दो महिलाओं से तंग होकर प्रतिभा ने 17 अप्रेल को कीटनाशक पी लिया। हालत खराब होने पर उसे जोधपुर लेकर गए। वहां पर महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चला, लेकिन ससुराल वाले मिलने तक नहीं आए।
गत 24 अप्रेल को उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। थानाधिकारी राजपालसिंह राठौड़ ने बताया पुलिस ने मेड़ता रोड निवासी राजेश शर्मा, मोतीलाल शर्मा, नेनाराम, सुरेन्द्र, बाबूलाल तथा दो महिलाओं सहित सात जनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की । राजेश को गिरफ्तार कर दहेज का सामान जब्त किया है। पुुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
02 Jun 2023 07:26 pm
Published on:
02 Jun 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
